
सोशल मीडिया के मौजूदा दौर में इसकी सुरक्षा बड़ी अहम हो गई है. सोशल मीडिया के जरिए लोगों की पहुंच देश-दुनिया तक हुई है लेकिन साथ ही देश-दुनिया में बैठे शातिर सोशल क्रिमिनल की नजर भी आप तक पहुंच चुकी है. जो चंद मिनटों में आपके सोशल मीडिया पेज को हैक कर कई तरह के क्राइम कर सकते हैं. ऐसे में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स जैसे तमाम सोशल मीडिया अकांउट को सुरक्षित रखना, इस समय की एक बड़ी चुनौती बन गई है. नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, बड़े अधिकारी सहित अन्य बडी हस्तियों के लिए सोशल मीडिया को सुरक्षित रखना और बड़ी बात है. क्योंकि ऐसे लोगों को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या लाखों में होती है और यदि इनके सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ गलत जानकारी शेयर हुई तो लाखों लोग उसे सच मान लेते हैं.
जब पंजाब के स्पीकर का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक
सोशल मीडिया एक्सपर्ट रुध्राह गौरव ने एक उदाहरण के आधार पर इसके बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जब पूरा देश लॉकडाउन में था तब पंजाब विधानसभा के वर्तमान स्पीकर कुलतार सिंह संधवां का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक हो गया था. उस समय कोई ग्राउंड कैंपेन नहीं हो रहा था. सब कुछ डिजिटल हो चुका था. फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म ही जनता से जुड़ने का एकमात्र साधन थे. ऐसे समय में उनका पेज हैक होना बहुत गंभीर बात थी.
हैकिंग के बाद कैसे पेज किया रिकवर
रुध्राह गौरव ने बताया कि सबसे पहले तो मैंने स्थिति का पूरा विश्लेषण किया. पता लगाया कि कहां से ब्रीच हुआ है और तुरंत मेटा (फेसबुक) की साइबर सिक्योरिटी टीम से संपर्क किया. साथ ही, उनकी टीम को गाइड किया कि जब तक पेज रिकवर नहीं हो जाता, वे किन सावधानियों को अपनाएं. मैंने सारे लिंक्ड अकाउंट्स को भी सिक्योर किया.
रुध्राह गौरव ने बताया कि तब चार दिन में कुलतार सिंह संधवां का फेसबुक पेज रिकवर किया था. साथ ही इसके बाद ऐसी घटनाएं नहीं हो इसलिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगा दिया गया.
सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा को लेकर रुध्राह गौरव ने बताया कि मेरी सलाह यही है कि हमेशा मजबूत पासवर्ड रखें, समय-समय पर सिक्योरिटी ऑडिट कराएं और एक भरोसेमंद साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के साथ काम करें. क्योंकि रोकथाम इलाज से बेहतर होती है.