विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2024

प्रॉपर्टी विवाद में रिश्ते का कत्ल, जायदाद के लिए कातिल बना बेटा, बहनोई के साथ मिलकर की बुजुर्ग पिता की हत्या

Kota News: राजस्थान के कोटा में बीते दिनों हुई बुजुर्ग की हत्या मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग के बेटे और दामाद को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने जायदाद की लालच में आकर बुजुर्ग की हत्या कर दी.

प्रॉपर्टी विवाद में रिश्ते का कत्ल, जायदाद के लिए कातिल बना बेटा, बहनोई के साथ मिलकर की बुजुर्ग पिता की हत्या
बुजुर्ग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बेटा और दामाद.

Kota News: जायदाद की लालच में इंसान किस हद तक गिर सकता है, इसका एक ताजा उदाहरण राजस्थान के कोटा शहर से आया है. यूं तो कोटा को डॉक्टर और इंजीनियर तैयार करने वाली कोचिंग के लिए जाना जाता है. लेकिन जब आंखों पक लालच पर चश्मा लगा हो तो इंसान किसी भी जगह किसी भी हद तक जा सकता है. दरअसल कोटा में बीते दिनों एक बुजुर्ग की हत्या हुई थी. बुधवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जो खुलासा किया उसे जानकर लोग भी अचरज में हैं. क्योंकि बुर्जुग की हत्या किसी और ने नहीं उसके बेटे और दामाद ने ही मिलकर की थी. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. 

दरअसल कोटा के इटावा में 70 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है और पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को निरुद्ध किया है.
 

कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर के अनुसार आरोपी धनराज और मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. रिश्ते में दोनों जीजा-साले हैं. मृतक नंदकिशोर की हत्या का मुख्य आरोपी उसका दामाद मुकेश और बेटा धनराज है. धनराज नंदकिशोर का बड़ा बेटा है. 



दोनों ने मिलकर प्रॉपर्टी के विवाद के चलते शराब के नशे में उक्त वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही एक नाबालिक को भी उक्त मामले में निरुद्ध किया गया है. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. इटावा एसएचओ नंदकिशोर वर्मा ने बताया की मंगलवार सुबह इटावा के बाईपास ईदगाह के सामने 70 वर्ष से बुजुर्ग नंदकिशोर गुर्जर की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.

मामले में पुलिस ने घटना की गंभीरता से जांच की तो मृतक का बड़ा पुत्र धनराज और मृतक का जमाई मुकेश ही घटना में लिप्त पाया गया, जिन्हे टीम का गठन कर गिरफ्तार किया है. आरोपियों से सख़्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने वारदात करना कबूल किया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें - कोटा में छात्रा ने की आत्महत्या, डिप्रेशन में थी छात्रा, कर रही थी जेईई परीक्षा की तैयारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close