विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2024

सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया, गहलोत, डोटासरा सहित कई विधायक थे प्रस्तावक

Sonia Gandhi Nomination for Rajya Sabha : नामांकन के लिए राजस्थान विधानसभा के विपक्ष लॉबी में पहुंची सोनिया गांधी का  केपार्टी नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान राजस्थान पीपीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने स्वागत भाषण में बड़ा दिया. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि, 'अब हमारा लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. 

सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया, गहलोत, डोटासरा सहित कई विधायक थे प्रस्तावक
राज्यसभा के लिए नामांकन करते हुए सोनिया गांधी
जयपुर:

Sonia Gandhi Filed Rajya Sabha Nomination: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. पूर्व सीएम गहलोत, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई विधायक प्रस्तावक में शामिल थे. सोनिया गांधी नामांकन के दौरान विधानसभा में उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजदू रहे.

नामांकन के लिए राजस्थान विधानसभा के विपक्ष लॉबी में पहुंची सोनिया गांधी का  केपार्टी नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान राजस्थान पीपीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने स्वागत भाषण में बड़ा दिया. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि, 'अब हमारा लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. 

इससे पूर्व, सुबह सुबह करीब 11 बजे जयपुर पहुंचीं सोनिया गांदी का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने  स्वागत किया. जयपुर नामांकन के लिए जयपुर आई सोनिया गांधी का साथ देने के लिए पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जयपुर पहुंचे थे.

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में सोनिया गांधी की परंपरागत लोकसभा सीट से पार्टी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव लड़वा सकती है. अगर ऐसा होता है, तो यह पहला मौका होगा जब प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव में उतरेगी. 

इससे पहले पूर्व PM मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे, पार्टी अब उनकी जगह पर सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेज रही है. वर्तमान समय में सोनिया गांधी अपनी परंपरागत लोकसभा सीट रायबरेली सीट से सासंद हैं, लेकिन उनके राज्यसभा में चुने जाने के बाद रायबरेली सीट खाली हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Nomination: जयपुर पहुंची सोनिया गांधी, आज राज्यसभा के लिए करेंगी नामांकन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close