
Chief Minister Shikshait Rajasthan Abhiyan: राजस्थान में शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा तीन से 8 तक के विद्यार्थियों में पढ़ने और समझने की क्षमता विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान शुरू किया जाएगा. यह अभियान 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर शुरू होगा, जो कि 5 दिसंबर तक चलाया जाएगा. विभाग ने अभियान के लिए 90 दिन की रूपरेखा तैयार की है. अभियान के तहत उन विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा, जो शाला संबलन व एआई आधारित ओआरएफ में अपनी कक्षा के अनुसार पढ़ने में समर्थ नहीं थे.
अभियान के तहत सभी विद्यार्थियों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए विद्यार्थियों को तीन समूह में बांटा गया है. पहले समूह में वे विद्यार्थी है जिन्हें मात्राओं और अक्षरों को पहचानने में कठिनाई होती है.
दूसरे समूह में वे विद्यार्थी है जिन्हें शब्द पढ़ने में कठिनाई होती है. तीसरा समूह ऐसे विद्यार्थियों का है जो वाक्यों को सही से नहीं पढ़ पाते. अभियान के तहत स्कूल में हर दिन दो पीरियड में भाषा को पहने में होने वाली मुश्किल पर ध्यान दिया जाएगा. सरल प्रवाह में भाषा पढ़ने के लिए अलग से दो कक्षाएं लगाई जाएंगी.
असर की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कक्षा 8 के 30.9 प्रतिशत बच्चें कक्षा 2 के पाठ भी नहीं पढ़ पाते हैं। वहीं कक्षा 8 में ही 2 प्रतिशत बच्चें ऐसे हैं जिन्हें अक्षर ज्ञान भी नहीं है। वहीं कक्षा 5 के 52.4 प्रतिशत बच्चें यह पाठ नहीं पढ़ पाते। वहीं 15.6 प्रतिशत बच्चें ऐसे है, जिन्हें शब्दों की समझ नहीं है।