विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2023

सड़क दुर्घटना में स्पेशल टीम के कांस्टेबल की मौत, सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

पुलिस मे तैनात सिपाही सीताराम काला की बीती रात खुद की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.  

सड़क दुर्घटना में स्पेशल टीम के कांस्टेबल की मौत, सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
मृतक पुलिस सीताराम की फाइल फोटो

Rajasthan News: अजमेर के किशनगढ़ (Kishangarh) के मदनगंज थाने में तैनात सिपाही सीताराम कला (Sitaram Kala) शनिवार रात को थाने से ड्यूटी के बाद अपने घर अपनी कर में जा रहे थे, इसी दौरान संतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में सीताराम के शरीर में गंभीर चोटे लगी हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल सिपाही सीताराम को किशनगढ़ के राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. 

जहां स्थानीय चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान घायल सीताराम की मृत्यु हो गई. चिकित्सकों के अनुसार शरीर में ज्यादा चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. परिवारवालों को सिपाही की मौत की सूचना मिलने के बाद उनके घर में कोहराम मच गया. 

स्पेशल टीम में रहकर कई वारदातों का किया खुलासा

किशनगढ़ को मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही सीताराम कला अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा तत्पर रहते थे. उन्होंने अपने पद पर रहकर अजमेर किशनगढ़ सहित आसपास की कई आपराधिक वारदातों के खुलासे में अहम योगदान दिया था. साथ ही वारदातों में लिप्त अपराधियों को पकड़ कर कई वारदातों के खुलासे भी किये.

पुलिस सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

हादसे की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट और पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल के पहुंचे. जहां मृतक सिपाही सीताराम काला के परिजनों को ढांढस बंढ़ाया. वहीं मृतक के शव को सम्मान के साथ विदाई दी, मृतक सिपाही के शव का पैतृक गांव जाटोली में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीट नहीं मिली तो बस ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा और यात्रियों से पैसे लूट लिए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close