
Janmashtami Special Train: जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों और मंदिरों की यात्रा करते हैं. इस वर्ष भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाया जाएगा. इस बार भी अनेक श्रद्धालु जन्माष्टमी पर धार्मिक यात्राएं करने की तैयारी कर रहे हैं. इनमें कृष्ण जन्मस्थली मथुरा (Mathura) शामिल है जो उत्तर प्रदेश में है. साथ ही श्रद्धालु राजस्थान में सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर (Khatushyamji) के दर्शन की भी योजना बना रहे हैं. ऐसे श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए मथुरा और रींगस के लिए विशेष ट्रेनों को चलाने की व्यवस्था की है.
मथुरा के लिए स्पेशल ट्रेन
मथुरा के लिए स्पेशल ट्रेन कोटा से चलेगी. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने जानकारी दी है कि यह ट्रेन 15 से 17 अगस्त तक चलेगी. कोटा से ट्रेन (02081) सुबह 8:45 बजे चलेगी और दोपहर 2:10 बजे मथुरा पहुंच जाएगी. मथुरा से वापसी की ट्रेन (02082) शाम 4:15 बजे चलेगी और रात 9:10 बजे कोटा पहुंच जाएगी.
कोटा से मथुरा की यह ट्रेन इंद्रगढ़ (बूंदी), सवाईमाधोपुर, श्रीमहावीरजी (करौली), हिंडौन सिटी (करौली), बयाना (भरतपुर) और भरतपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.
कृपया ध्यान दें!
— West Central Railway (@wc_railway) August 13, 2025
यात्रियों की सुविधा के लिए जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कोटा से मथुरा के बीच दिए गए विवरण के अनुसार स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।#IndianRailways pic.twitter.com/gyEct478Fq
खाटूश्यामजी (रींगस) के लिए ट्रेन
जन्माष्टमी पर खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए दिल्ली से एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार दिल्ली से रींगस के लिए 14 से 16 अगस्त के बीच, और रींगस से दिल्ली के लिए की ट्रेन 15 से 17 अगस्त के बीच चलेगी.
दिल्ली से चलनेवाली (04415 नंबर) ट्रेन रात 8:40 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:30 बजे रींगस पहुंच जाएगी.
रींगस से चलनेवाली (04416 नंबर) ट्रेन सुबह 5:05 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 1:45 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.
यह ट्रेन राजस्थान में सीकर, नवलगढ़ (झुंझुनूं), झुंझुनूं और चिड़ावा (झुंझुनूं) से गुज़रेगी. ट्रेन हरियाणा में लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पटौदी रोड और गुड़गांव होती हुई दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय और फिर दिल्ली पहुंचेगी.
जन्माष्टमी पर खाटूधाम के लिए दिल्ली-रींगस स्पेशल ट्रेन चलेगी@DainikBhaskar pic.twitter.com/JrAe11o0Gf
— North Western Railway (@NWRailways) August 14, 2025
ये भी पढ़ें-: भाई-बहन की अनोखी भक्ति, स्केटिंग कर बाबा रामदेव के धाम के लिए निकले, तय कर चुके हैं 350 किमी की दूरी