Special Train on Rakshabandhan: भारतीय रेलवे ने त्यौहार को देखते हुए राजस्थान के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-ढेहर से बालाजी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. कोटा होकर गाड़ी संख्या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस-ढेहर से बालाजी के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो 15 अगस्त से बांद्रा टर्मिनस से रात 21.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी.
15 अगस्त से चलेगी स्पेशल ट्रेन
जानकारी के अनुसार, बान्द्रा टर्मिनस-ढेहर का बालाजी स्पेशल ट्रेन (09037) 15 अगस्त यानी गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से रात 21.40 बजे रवाना होकर शुक्रवार को कोटा सुबह 10.45 बजे पहुंचेगी. वहीं, सवाई माधोपुर पर पहुंचने का टाइम 12.50 बजे है और शाम 16.00 बजे ढेहर का बालाजी पहुँचेगी. इसी प्रकार वापसी में ढेहर का बालाजी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09038) 16 अगस्त, शुक्रवार को ढेहर का बालाजी से 18.25 बजे रवाना होकर सवाई माधोपुर रात 21.00 बजे, कोटा 22.35 बजे आगमन कर शनिवार को 13.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी.
कहां-कहां रुकेगी स्पेशल ट्रेन
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बांद्रा टर्मिनल-ढेहर का बालाजी के मध्य बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर , दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी. जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है.
जोधपुर से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन
वहीं, रेलवे ने राजस्थान के जोधपुर से गोरखपुर और अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर से जोधपुर-गोरखपुर के बीच 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो कुल 7 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन जोधपुर से रवाना होकर नागौर, डीडवाना और चुरू जिलों से होकर गुजरेगी.
यह भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश से करौली-हिंडौन में बिगड़े हालात! CM भजनलाल ने किया हवाई सर्वे; अधिकारियों को दिए निर्देश