विज्ञापन

बांग्लादेश दौरा स्थगित होने के बाद श्रीलंका को भारत के मेजबानी की उम्मीद

भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की संभावना भारत-बांग्लादेश सीरीज के साथ ही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के स्थगित होने से बनी है. यह लीग पहले अगस्त में होने वाली थी.

बांग्लादेश दौरा स्थगित होने के बाद श्रीलंका को भारत के मेजबानी की उम्मीद
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की आपसी सहमति से स्थगित कर दी गई. यह सीरीज अब 2026 में खेली जाएगी. वहीं, इस स्थिति में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने की उम्मीद कर रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद, बांग्लादेश का दौरा 17 अगस्त से शुरू होने वाला था.

इसी अवधि में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी की उम्मीद कर रही है. ये सीरीज होगी या नहीं इस पर फैसला सिंगापुर में आईसीसी की आम बैठक में लिया जाना है.

एसएलसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, "हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. आगे की चर्चा सिंगापुर में आईसीसी बैठक के दौरान होगी. हमें दो या तीन दिनों के भीतर अंतिम निर्णय की उम्मीद है. अगर मंजूरी मिल जाती है, तो सीरीज कोलंबो और कैंडी में आयोजित होने की संभावना है."

हालांकि, शुरुआती प्रस्ताव में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल थे, लेकिन फरवरी-मार्च में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे, को देखते हुए टी20 मैचों पर जोर दिए जाने की उम्मीद है.

हाल में श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज हारा है.

हार के बाद श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने विश्व कप की तैयारी के लिए बोर्ड से और अधिक उच्च-गुणवत्ता वाले क्रिकेट का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-India-England 2nd Test: भारत ने बर्मिंघम में मिटाया 58 सालों का सूखा, ऐतिहासिक जीत में इंग्लैंड को 336 रनों से रौंदा 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close