विज्ञापन

Tokyo Deaflympics 2025: 18 साल के कुशाग्र ने टोक्यो में फहराया तिरंगा, 50M राइफल प्रोन में जीता कांस्य

टोक्यो में चल रहे 25वें समर डेफलंपिक्स, 2025 में जयपुर के कुशाग्र ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीता है. उनकी इस सफलता से हर कोई काफी चकित है.

Tokyo Deaflympics 2025: 18 साल के कुशाग्र ने टोक्यो में फहराया तिरंगा, 50M राइफल प्रोन में जीता कांस्य
निशानेबाज कुशाग्र सिंह राजावत

Tokyo 2025 Deaflympics: टोक्यो में चल रहे 25वें समर डेफलंपिक्स, 2025 में भारत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर के रहने वाले 18 साल के निशानेबाज कुशाग्र सिंह राजावत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीता है. कुशाग्र ने ग्लोबल मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया.

 224.3 अंकों के साथ कांस्य

फाइनल मुकाबला अत्यंत तनावपूर्ण और उच्च तकनीकी मांग वाला था. इस कड़े मुकाबले में भी कुशाग्र ने अद्भुत शांति, स्थिरता और नियंत्रण दिखाते हुए कुल 224.3 अंक अर्जित किए और भारत को कांस्य पदक दिलाया.

इस स्पर्धा के फाइनल में अब तक के सबसे प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में गिना जाएगा:
    •    स्वर्ण: दिमित्रो पेत्रेंको (यूक्रेन) — 251.0
    •    रजत: कॉलिन म्यूलर (जर्मनी) — 245.4
    •    कांस्य: कुशाग्र सिंह राजावत (भारत) — 224.3

कांस्य पदक लेते हुए कुशाग्र सिंह रजावत

कांस्य पदक लेते हुए कुशाग्र सिंह रजावत
Photo Credit: NDTV

एशियन चैंपियनशिप में भी जीत चुका है स्वर्ण पदक 

कुशाग्र की टोक्यो सफलता अचानक नहीं मिली है. यह उनकी वर्षों की कठोर मेहनत और असाधारण कौशल का परिणाम है. डेफलंपिक्स से ठीक दो माह पहले उन्होंने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप (ओपन कैटेगरी) में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा कुशाग्र ने ओपन कैटेगरी में कई नेशनल रिकॉर्ड्स भी स्थापित किए हैं, राष्ट्रीय कोच उन्हें "अपने समय के सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रिसिशन शूटर" कहते हैं.

क्या है 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा

50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा एक निशानेबाजी प्रतियोगिता है जिसमें निशानेबाज पेट के बल लेटकर, 50 मीटर की दूरी से .22 कैलिबर की राइफल से निशाना लगाते हैं। इस स्पर्धा में कुल 60 शॉट दागे जाते हैं, और निशानेबाज सबसे ज़्यादा अंक लाने का प्रयास करते हैं.

यह भी पढ़ें: NH-68 पर भेड़-बकरियों से भरे ट्रक और बोलेरो में भीषण भिड़ंत, गाड़ी के उड़े परखच्चे, 1 की मौत
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close