Rajasthan News: श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में लंबी खींचतान के बाद आखिरकार नया नगरपालिका अध्यक्ष मिल गया है. पालिका उपाध्यक्ष अशोक गोयल को रायसिंह नगर पालिका के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. करीब 3 महीने की खींचतान के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए वार्ड नंबर 6 के पार्षद अशोक गोयल को नगरपालिका का अध्यक्ष बनाया है. इस आदेश के बाद अशोक गोयल के समर्थकों में जश्न का माहौल है.
पार्षदों और शहरवासियों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला .जैसे ही अशोक गोयल, वार्ड पार्षद नितेश बिश्नोई, सुरेंद्र बिश्नोई सहित वार्ड पार्षदों और अपने समर्थकों के साथ अपने प्रतिष्ठान अनाज मंडी पहुंचे तो वहां पर मौजूद पार्षदों भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारीगणों ने फूलमालाओं का हार पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया.
अशोक गोयल ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता वार्ड पार्षदों और पालिका कर्मचारियों को साथ लेकर शहर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ रुके हुए विकास कार्यों को करवाया जाएगा. अशोक गोयल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर और स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया. बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के मामले में अध्यक्ष पद से मनीष मोहन कौशल उर्फ टोनी निलंबित हुऐ थे.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: कितने अमीर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, सबसे 'गरीब' ये मुख्यमंत्री- रिपोर्ट में खुलासा