Rajasthan News: मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ का भंडार साल 2024 में पहली बार खोला गया. 4 दिन तक चली गिनती के बाद सांवलिया सेठ के दानपात्र से 12 करोड़ 97 लाख 14 हज़ार 476 रुपए की धनराशि मिली. इसके अलावा दानपात्र से 56 किलो 319 ग्राम चांदी और एक किलो 190 ग्राम सोना भी मिला है.
10 जनवरी से चल रही गिनती हुई पूरी
भंडार खोलने से पहले विशेष राज भोग की आरती होती हैं, इसके बाद मंदिर मण्डल अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारियों की मौजदगी में भंडार खोला जाता हैं. 10 जनवरी को श्रीसांवलिया सेठ का भंडार खोला गया और उसमें निकली नकद राशि व सोने-चांदी की गिनती सोमवार को चार दिन बाद पूरी हुई.
ऑफलाइन गिनती में मिले लगभग 11 करोड़ रुपए
हर माह अमावस्या से पहले कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भंडार खोला जाता हैं. पहले तीन दिन ऑफलाइन दान में मिले पैसों और आभूषणों की गिनती हुई. पहले दिन 06 करोड़ 21 लाख 70 हजार, दूसरे दिन 2 करोड़ 75 लाख 5 हजार और तीसरे दिन एक करोड़ 67 लाख 17 हजार 476 रुपए निकले. इस तरह तीन में 10 करोड़ 67 लाख 14 हजार 476 रुपए प्राप्त हुए.
ऑनलाइन मिले लगभग 2.3 करोड़ की भेंट
चौथे चरण की गिनती में ऑनलाइन मिले भेंटों की हुई. ऑनलाइन भेंट से दानपात्र में कुल 2 करोड़ 3 लाख रुपए मिले. यही नहीं, भण्डार से 1190 ग्राम सोना व चांदी 16 किलो 770 ग्राम प्राप्त हुआ. भेंट कक्ष से 138 ग्राम 600 मिली ग्राम सोना और 39 किलो 549 ग्राम चांदी प्राप्त हुई.
ये भी पढ़ें- नए साल में पहली बार खुला श्री सांवलिया सेठ का भंडार, करोड़ों में निकली धनराशि, अभी और बाकी है गिनती