Shri Sanwaliya Seth: मेवाड़ के सुविख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ का भंडार फिर खोला गया है. साल 2024 में पहली बार खुले सांवलिया सेठ के दानपात्र से करोड़ों की धनराशि प्राप्त हुई है. मालूम हो कि हर माह सांवलिया सेठ का दानपात्र खोला जाता है. इस माह खोले गए दानपात्र से अब तक 10 करोड़ 63 लाख से अधिक की राशि निकली हैं. लेकिन अब राशियों की गिनती बाकी है. शेष राशि की सोमवार को गिनती होगी. वहीं भेंट और दानपात्र से निकली सोना-चांदी का तौल बाकी हैं. ऐसे में फाइनल फिगर और अधिक होगा.
10 जनवरी से जारी है गिनती
जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को राज भोग आरती के बाद श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया. जिसके बाद से गिनती जारी है. हर माह अमावस्या से पहले कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भंडार खोला जाता हैं. श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करने हर माह हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ा कर जाते हैं.
चित्तौड़गढ़ : नए साल में पहली बार खुला श्री सांवलिया सेठ का भंडार, करोड़ों में निकली धनराशि. इस माह खोले गए दानपात्र से अब तक 10 करोड़ 63 लाख से अधिक की राशि निकली है.#viralvideo #Chittorgarh #ndtvrajasthan pic.twitter.com/n3vAQdje0Y
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 14, 2024
पहले दिन 6.21 करोड़ रुपए की हुई थी गिनती
10 जनवरी को पहले दिन भंडार से निकली राशि की गिनती में 6 करोड़ 21 लाख 70 रुपए की ही गिनती हो सकी. अमावस्या के दिन मेले जैसी चहल-पहल रहने से नोटों गिनती नहीं होती हैं. शुक्रवार को 2 करोड़ 75 लाख 5 हज़ार राशि की गिनती हुई. इसी तरह शनिवार को भंडार से निकली राशि की गिनती में एक करोड़ 67 लाख 22 हज़ार 71 रुपए की गिनती हो सकी. तीन दिन हुई नोटों की गिनती में अब तक 10 करोड़ 63 लाख 97 हज़ार 71 रुपए निकले हैं.
अब सोमवार को होगी दानराशि की गिनती
भंडार से निकली राशि का सोमवार को भी गिनती जारी रहेगी. इसके अलावा सोने-चांदी का तौल भी होम बाकी हैं. सोमवार को होने वाली गिनती में भेंट कक्ष और ऑनलाइन से सबरी सांवलिया सेठ के खजाने में आने वाली राशि की भी गिनती होगी. श्रीसंवलिया सेठ के हर माह खोले जा रहे भंडार में राशि की बढ़ोतरी होती जा रही हैं। नोटों की गिनती के दौरान मन्दिर मण्डल अध्यक्ष, मण्डल के सदस्य समेत स्थानीय बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें - श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से इस महीने भी निकले करोड़ों रुपये, पहले दिन की गिनती पहुंची 6,21,70000