RajCop Citizen app: अब आपको अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, राजस्थान पुलिस ने 'राजकॉप सिटीजन ऐप' (RajCop Citizen app) को और भी मजबूत बनाया है. जिसके जरिए इस ऐप को और अपग्रेड करते हुए इसे और भी सुविधाएं दी गई है जिससे अब आप घर बैठे ही हर तरह की मदद पा सकेंगे.
चोरी होने पर तुरंत मोबाइल को कर सकते है ब्लॉक या अनब्लॉक
दरअसल, राजकॉप सिटीजन ऐप में नए अपग्रडेशन के जरिए अब आप इस एप के जरिए अपने चोरी/खोए हुए मोबाइल को सीधे CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर तुरंत ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते हैं, और कुछ समय बाद उसकी वर्तमान स्थिति भी जान सकते हैं.
गुम व चोरी हुए मोबाइल की चिंता खत्म!
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) November 12, 2025
RajCop Citizen App के ज़रिए अब CEIR पोर्टल पर अपने चोरी/गुम हुए मोबाइल को तुरंत ब्लॉक/अनब्लॉक करें और उसकी स्थिति जानें।
राजस्थान पुलिस की त्वरित सहायता अब आपकी उंगलियों पर।
संकट के समय पुलिस सेवाएँ पाने के लिए यह App है आपका साथी।… pic.twitter.com/w3aXPae5Gv
कैसे काम करता है यह सिस्टम?
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए, 'राजकॉप सिटीजन ऐप' के जरिए CEIR पोर्टल पर जाएं, जहां खोए हुए मोबाइल की जानकारी दर्ज होती है. मोबाइल ब्लॉक हो जाता है. अगर मोबाइल मिल भी जाए, तो इस पोर्टल के जरिए उसे आसानी से अनब्लॉक किया जा सकता है. इसके अलावा, ऐप के जरिए आपको अपने ब्लॉक किए गए फोन की वर्तमान स्थिति जानने की सुविधा भी मिलती है, जिसके जरिए आप उसे आसानी से ट्रेस कर सकते हैं.
मोबाइल ब्लॉक के अलावा भी करता है ये मदद
सिर्फ मोबाइल चोरी ही नहीं, 'राजकॉप सिटीजन ऐप' हर मुश्किल में आपकी मदद करेगा. यह ऐप आपको किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने और मदद पाने में मदद करेगा. इससे हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और जरूरत पड़ने पर उसे तुरंत पुलिस सहायता मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: रील की सनक! भरतपुर रोडवेज डिपो बना ब्यूटी पार्लर, लिपस्टिक लगवाते और चुन्नी ओढ़ाते दिखे अधिकारी