
Alwar Crime News: शनिवार को राजस्थान के अलवर जिले से दो पक्षों के विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों ओर से पथराव भी हुआ. इस घटना में तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दोनों तरफ से करीब 6 लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार अलवर के रामगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत करौली खालसा गांव में आपसी विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जबरदस्त झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया एक पक्ष ने छत पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि एक परिवार के आधा दर्जन महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए.
पथराव का वीडियो भी हो रहा वायरल
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया पुलिस मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है. आरोपियों द्वारा किए गए पथराव का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना अंतर्गत करौली खालसा गांव में शनिवार को दोपहर बाद पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया. जिसमें एक पक्ष के 3 साल के बच्चे पथराव के दौरान चोट लगने से मौत हो गई.
रामगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शांत कराया मामला
पथराव में इसी परिवार की बुजुर्ग महिला व एक बच्ची को भी चोट लगी है. झगड़े की सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े की स्थिति को शांत कराया. पुलिस गंभीर घायल बच्चे को रामगढ़ के सरकारी लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने बच्चे मृत घोषित कर दिया . पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
बहू को भगा ले गया था युवक, पूछने पर की मारपीट
मृतक के परिजन आस मोहम्मद निवासी करौली खालसा ने रामगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया कि 3 नवंबर को जसमाल उसकी पुत्रवधू को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था. इस मामले का मुकदमा रामगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराया. अभी 2 दिन पहले ही आरोपी जसमाल गांव में आया जब उससे पुत्रवधू के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.
लाठी-डंडों से किया हमला
आस मोहम्मद ने आगे बताया कि शनिवार को मेरी पत्नी भैंसों को पानी पिलाने जा रही थी तो उसके साथ भी मारपीट की. जब इसका उलहाना दिया तो उसके परिजन झगड़ा करने पर उतारू हो गए. आज शनिवार को दोपहर बाद इसी रंजिश को लेकर जसमाल के परिवार के महिला सहित परिवार जनों ने एकराय होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जमकर पथराव किया.
जसमाल, इन्नस, अरशद पर मुख्य आरोप
जसमाल, इन्नस, अरशद ने मेरे पोते आरिस पुत्र हसन पर भी हमला कर दिया. 3 साल के पोते के सिर में चोट लग गई जो गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलूहान हो गया. उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेरी पत्नी फरीदा और मेरे सिर पर लाठी से वार किया. दोनों के गंभीर चोट लगी है.
डीएसपी बोले- केस दर्ज, आरोपी फरार, जल्द होंगे गिरफ्तार
पुलिस ने मारपीट, हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि करौली खालसा गांव में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसमें 3 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. आस मोहम्मद खान ने मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं अभी वह गांव से फरार बताए गए हैं.
यह भी पढ़ें - 'प्रेमी ने कहा तेरी पत्नी को लेने आ रहा हूं' पति ने बनाया खौफनाक प्लान बहा दी खून की नदी; बारां दोहरे मर्डर का खुलासा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.