विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2023

Success Story: चूल्हा-चौका करते हुए पूरी की पढ़ाई, अब वनरक्षक पद पर हुआ चयन, पढ़िए प्रेमिला की संघर्षभरी कहानी

पति की असामयिक मौत के बाद प्रेमिला कुंवर ने हिम्मत न हारते हुए सास-ससुर के साथ कृषि कार्य किया और बच्चों की परवरिश भी की. इस दौरान तैयारी के दौरान परिजनों व परिवार के सदस्यों ने प्रेमिला का हौसला बढ़ाया व मार्गदर्शन दिया

Success Story: चूल्हा-चौका करते हुए पूरी की पढ़ाई, अब वनरक्षक पद पर हुआ चयन, पढ़िए प्रेमिला की संघर्षभरी कहानी
प्रेमिला कंवर

मन में दृढ़ संकल्प हो तो कोई काम मुश्किल नहीं कुछ ऐसा ही कर दिखाया है साबला उपखंड क्षेत्र के पचलासा छोटा फतेहगढ़ निवासी प्रेमिला कुंवर ने, जिन्होंने पति की मौत के बाद दो बच्चों की परवरिश, सास-ससुर की सेवा और घर की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी अधूरी छोड़ी पढ़ाई को पुनः शुरू किया.

शादी के छह साल में ही विधवा हो गईं प्रेमिला कुंवर ने कड़ी मेहनत से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की और अब उनका चयन वनरक्षक पद पर हुआ है. प्रेमिला के पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

घर वालों ने पढ़ाई में किया सहयोग

फतेहगढ़ पचलासा छोटा निवासी प्रेमिला कुंवर की शादी 30 नवंबर 2012 को शम्भू सिंह राठौड़ के साथ हुई थी. शादी के बाद पति शंभूसिंह की 5 अप्रैल 2018 में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. पति के निधन से डेढ़ वर्ष के पुत्र लक्ष्यराजसिंह व चार वर्षीय पुत्री प्रीति के सिर से पापा का साया उठ गया था.Latest and Breaking News on NDTV

पति की असामयिक मौत के बाद प्रेमिला कुंवर ने हिम्मत न हारते हुए सास-ससुर के साथ कृषि कार्य किया और बच्चों की परवरिश भी की. इस दौरान तैयारी के दौरान परिजनों व परिवार के सदस्यों ने प्रेमिला का हौसला बढ़ाया व मार्गदर्शन दिया

पति के निधन के बाद पुनः शुरू की पढ़ाई

प्रेमिला ने आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन पति के निधन के एक वर्ष बाद पुनः पढ़ाई शुरू की और 10 व 12 की परीक्षा ओपन से पास कर वनरक्षक परीक्षा उत्तीर्ण कर नौकरी पाकर आत्मनिर्भर होने में सफलता पाई. फिलहाल, प्रेमिला की एसटीसी की तैयारी भी जारी है.

प्रेमिला के जेठ जसवंतसिंह राठौड़ ने बताया कि परिवार पूरा कृषि कार्य पर आधारित है. उन्होंने बताया कि कृषि कार्य के साथ घर का काम-काज निपटाने के बाद रात में पांच घंटे निरंतर पढ़ाई करने से प्रोमिला को सफलता मिली है. इसके चयन से परिवार में भी खुशियों का माहौल है.

यह भी पढ़ें- नौक्षम चौधरी जो मिरांडा हाउस, लंदन और इटली के मिलान शहर में पढ़ीं और कामां आकर विधायक बन गईं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close