Rajasthan News: जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) के बाहर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के 12 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी का गेट कूदकर जेएलएन मार्ग की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उनकी तीखी नोंकझोंक भी हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया. यह प्रोटेस्ट एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में हुआ, जिसके चलते प्रदेश की राजधानी में खूब हंगामा हुआ.
'पुलिस हमें लगातार परेशान कर रही है'
विनोद जाखड़ ने एक्स पर प्रोटेस्ट के दौरान की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर जो आपत्तिजनक बयान दिया, उसके विरोध में आज राजस्थान विश्वविद्यालय के मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया. लेकिन पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में कर लिया. सरकार के इशारे पर पुलिस हमें लगातार परेशान कर रही है और हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है. लेकिन NSUI का संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक इस अन्यायपूर्ण शासन का अंत नहीं हो जाता और हमारे आदर्श बाबा साहेब के विचारों को सुरक्षित और सम्मानित नहीं किया जाता.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में @NSUIRajasthan ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए @NSUIRajasthan… pic.twitter.com/6QJXfmsRJn
— VINOD JAKHAR (@VinodJakharIN) December 19, 2024
2 दिन पहले ही मिली जमानत
विनोद जाखड़ दो दिन पहले ही जमानत पर बाहर आए हैं. कल उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ मिलकर राजभवन की तरह मार्च किया था, जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करके उन्हें रोक दिया था. इसी तरह आज उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 12 लोगों को हिरासत में ले लिया. कल हुए प्रदर्शन की कुछ वीडियो क्लिप भी वायरल हुई हैं, जिनमें बैरिकेड पर चढ़े विनोद जाखड़ को पुलिस खींचकर नीचे उतारती हुई नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें:- भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट, राहुल गांधी पर लगा धक्का देने का आरोप