Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) गुरुवार को संसद में चोटिल हो गए. वो संसद भवन की सीढ़ियों से गिर गए और उन्हें व्हील चेयर पर बाहर ले जाया गया. इस घटना के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जिम्मेदार मानते हुए सारंगी ने कहा, 'मैं सीढ़ियों पर खड़ा था. तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए, जिससे मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई.'
राहुल गांधी ने आरोपों पर दिया जवाब
हालांकि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा," कैमरे में सब कैद होगा. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. इस बीच, भाजपा के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खरगे को भी धक्का लगा. संसद में जाना मेरा अधिकार है. मुझे कोई रोक नहीं सकता है. विपक्षी सांसदों के साथ धक्कामुक्की हुई. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता. मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ."
"मुझे संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने से रोक रहे थे, तभी ये हुआ" : राहुल गांधी#RahulGandhi | #Parliament pic.twitter.com/SYXWS9TOWI
— NDTV India (@ndtvindia) December 19, 2024
प्रियंका गांधी के साथ भी हुई धक्कामुक्की?
इस बीच प्रियंका गांधी से भी सवाल किया गया कि क्या आपके साथ भी धक्का-मुक्की हुई है, तो उन्होंने इस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया. वहीं राहुल गांधी ने कहा, 'यह लोग लगातार संविधान पर प्रहार कर रहे हैं. यह लोग बीआर अंबेडकर की स्मृति को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.'
संसद भवन में कैसे शुरू हुई धक्कामुक्की?
दरअसल, संसद भवन परिसर में इंडिया ब्लॉक के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबडेकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी नेता अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन डॉ अंबडेकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक किया जा रहा है.
'राहुल गांधी का व्यवहार गुंडे जैसा था'VIDEO | "There was enough space for Rahul Gandhi, but he pushed Sambit Patra as well. It was uncalled for because there was enough space for him... Everyone will know what happened once CCTV footage will be checked," says Union Minister Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) on BJP… pic.twitter.com/7jw1WW9MGI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2024
इस घटना पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, "राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे. उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया."
वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि राहुल गांधी के लिए पर्याप्त जगह थी, लेकिन उन्होंने संबित पात्रा को भी धक्का दे दिया. यह अनावश्यक था. जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी तो सभी को पता चल जाएगा कि क्या हुआ था.
ये भी पढ़ें:- जयपुर में 20 जगहों पर आयकर विभाग का छापा, इन कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही रेड