RPSC RAS Mains Exam Date 2024: राजस्थान में RAS परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी है. जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर धरने पर बैठे दो छात्रों की तबीयत गुरुवार को बिगड़ी. उन्हें आनन-फानन में उठाकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. दूसरी ओर दो छात्रों की तबीयत बिगड़ने से आरएएस परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग के लिए चल रहा आंदोलन और तेज होने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि अभी तक प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ठोस पहल नहीं की गई है. वहीं आंदोलनरत छात्र भी अपनी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं.
गुरुवार को भूख हड़ताल में शामिल दो छात्रों की तबीयत बिगड़ी
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को आरएएस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग के धरना दे रहे दो छात्रों की तबियत बिगड़ी. पहले गायत्री कुमारी नामक एक छात्रा की तबियत बिगड़ी. वो यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर अन्य साथियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठी थी. छात्रा की तबीयत खराब होते ही आनन-फानन में एंबुलेंस बुलवाया गया. फिर छात्रा को स्ट्रेचर पर उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
कड़ाके की ठंड में भी धरना दे रहे छात्र
गायत्री के बाद मुकेश कुमार नामक एक छात्र की तबीयत बिगड़ी. मुकेश भी भूख हड़ताल में शामिल था. मुकेश को भी हॉस्पिटल ले जाया गया है. बताते चले कि कड़ाके की ठंड के बाद भी आएएस मुख्य परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग पर छात्रों का आंदोलन जारी है. अभ्यर्थियों ने कई बार सरकार से परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की. लेकिन कोई ठोस पहल नहीं होता देख अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए.
RAS परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों की तबीयत बिगड़ रही है। सरकार गतिरोध खत्म करे।#RAS_MAINS_मांगे_समय #Rajasthan pic.twitter.com/5LjlRD8Yha
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) January 11, 2024
सोशल मीडिया पर भी ट्रेडिंग में है आएएस एग्जाम
राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर सत्याग्रह पर बैठे छात्रों का धरना तीन दिनों से जारी है. सोशल मीडिया पर भी #RAS_MAINS_मांगे_समय ट्रेडिंग में है. लेकिन सरकार की ओर से अभी तक गतिरोध समाप्त करने की ओर कोई ठोस पहल होती नजर नहीं आ रही है.
तैयारी के लिए कम समय मिला, इसलिए आगे बढ़ाई जाए डेट
धरना दे रहे छात्रों का कहना है कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें कम समय मिला. इस कारण परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाए और इस परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए. इसको लेकर लाखों उम्मीदवार सोशल मीडिया पर लगातार कैंपेन चला रहे हैं. छात्र अपनी मांग को लेकर अब सत्याग्रह पर बैठ गए है.
27-28 जनवरी को होनी है आरएएस मुख्य परीक्षा
बता दें कि आरपीएससी आएएस मुख्य परीक्षा 27-28 जनवरी को होनी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र 3 महीने का समय मिला है. आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाता है. ऐसे में अभ्यर्थी तारीख को आगे बढ़ाने के लिए लगातार सरकार पर दवाब बना रहे हैं. देखना है कि आरएएस एग्जाम डेट आगे बढ़ाने के लिए धरना दे रहे छात्रों की मांग पर सरकार क्या फैसला करती है.
यह भी पढ़ें - RAS मुख्य परीक्षा की तारीख में क्यों नहीं हो सकता बदलाव! सीएम ने भी नहीं दिया मंत्री की मांग पर जवाब