विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

Rajasthan: डूंगरपुर में छात्रवृत्ति न मिलने के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

डूंगरपुर में छात्रवृत्ति न मिलने पर छात्रों ने भारी नाराजगी जताई. भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चां के बैनर तले विद्यार्थियों ने एसबीपी कॉलेज से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

Rajasthan: डूंगरपुर में छात्रवृत्ति न मिलने के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
प्रदर्शन करतें विद्यार्थी

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में पिछले 3 साल से उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति नहीं मिलने से परेशान विद्यार्थी आज सड़कों पर उतर गए. 'भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा' के बैनर तले विद्यार्थियो ने एसबीपी कॉलेज से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. वहीं जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द ही छात्रवृत्ति के भुगतान की मांग की है. साथ ही छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है.

कलेक्टर के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

3 साल से बकाया उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति की मांग को लेकर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले विद्यार्थियों की रैली एसबीपी कॉलेज से रवाना हुई. रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पर विद्यार्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के अध्यक्ष तुषार परमार ने बताया की डूंगरपुर जिले में गरीब आदिवासी विद्यार्थी हैं. अधिकांश विद्यार्थियो की पढ़ाई छात्रवृत्ति पर डिपेंड रहती है, लेकिन डूंगरपुर जिले में पिछले 3 साल से 18 हजार विद्यार्थियों की करीब 27 करोड़ की छात्रवृत्ति बकाया चल रही है. 

भुगतान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

छात्रों के अनुसार कई बार छात्रवृति की मांग को लेकर रैली, धरने और ज्ञापन दिए गए लेकिन अभी तक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पाया है. इसके चलते विद्यार्थी काफी परेशान है. इस मौके पर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बकाया छात्रवृत्ति के जल्द भुगतान की मांग की गई है. वहीं 15 दिन में भुगतान नहीं होने पर विद्यार्थियों ने उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या, रेकी कर रहे दोस्त के हाथ-पैर भी तोड़े

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close