
Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने उप निरीक्षक-दूरसंचार (गृह विभाग) भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. आयोग ने 5 से 11 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन का मौका दिया है. अभ्यर्थी नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग और फोटो को छोड़कर बाकी सभी जानकारी में बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए ₹500 शुल्क देना होगा. यह सुधार केवल ऑनलाइन होगा और विज्ञापन में दी गई शर्तों के अनुसार ही मान्य होगा. परीक्षा 9 नवंबर 2025 को होने वाली है. अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है, ताकि वे अपनी जानकारी को सही कर सकें.
गलत जानकारी देने वालों को कड़ी सजा
आरपीएससी ने साफ चेतावनी दी है कि गलत या झूठी जानकारी देने वाले अभ्यर्थियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत यह अपराध माना जाएगा. ऐसे अभ्यर्थी न सिर्फ भर्ती प्रक्रिया से बाहर होंगे, बल्कि अगले एक साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
आयोग ने ऐसे उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे निर्धारित समय में अपना आवेदन वापस ले लें. आवेदन वापसी की प्रक्रिया एसएसओ पोर्टल के "माय रिक्रूटमेंट" सेक्शन से की जा सकती है. यह कदम गंभीर उम्मीदवारों के हित में उठाया गया है.
लगातार अनुपस्थित रहने वालों की रजिस्ट्रेशन ब्लॉक
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक वित्तीय वर्ष में लगातार दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा ब्लॉक कर दी जाएगी. इसे दोबारा चालू कराने के लिए पहले ₹750 और बाद में ₹1500 का शुल्क देना होगा. आरपीएससी का यह सख्त रवैया भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और गंभीरता सुनिश्चित करने के लिए है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे समय रहते नियमों का पालन करें और अपने आवेदन को सही करें, ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
आरपीएससी की सख्त कार्रवाई
आरपीएससी का यह कदम भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है. अभ्यर्थियों से अपील है कि वे सही जानकारी दें और समय पर सुधार करें, ताकि भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने का मौका न छूटे.
यह भी पढ़ें- 'बुलडोजर चलाओ वरना हम खुद चला लेंगे', खेत सिंह हत्याकांड पर भड़के BJP नेता ने प्रशासन को दी चुनौती