
Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में पानी की मांग उठाने वाले युवक सूरज माली पर हुए हमले ने अब एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है. जहां अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने भी धरने में शामिल होकर प्रशासन को आधे घंटे का अल्टीमेटम दिया.
उन्होंने ऐलान किया कि अगर सूरज को न्याय नहीं मिला तो लोग चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय की ओर कूच करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, सूरज को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की है. धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा. धरना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए.
पूर्व सीएम गहलोत ने भी उठाई थी मांग
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना कि आवाज उठाई थी और इसे 'लोकतंत्र की हत्या' करार दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीजेपी विधायक अर्जुनलाल जीनगर पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हमला लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. गहलोत ने कपासन जाकर सूरज से मुलाकात करने की बात भी कही.
लोगों में आक्रोश
सूरज माली की आवाज दबाने की कोशिश ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है. यह मामला अब सिर्फ एक हमले तक सीमित नहीं, बल्कि यह जनता के अधिकार और लोकतंत्र की लड़ाई बन चुका है.
जाने क्या था पूरा मामला
20 वर्षीय सूरज ने सोशल मीडिया पर स्थानीय बीजेपी विधायक अर्जुनलाल से मातृकुंडिया बांध का पानी कपासन तालाब में लाने के चुनावी वादे को पूरा करने की मांग की थी. इसके लिए उसने कई वीडियो पोस्ट किए. 15 सितंबर की शाम काम से लौटते समय नकाबपोश हमलावरों ने सूरज पर लोहे की सरिया और पाइपों से हमला कर दिया. हमले में उसके दोनों पैर टूट गए. सूरज का कहना है कि उसे पहले से धमकियां मिल रही थीं. गंभीर हालत में उसे पहले चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर उदयपुर रेफर किया गया.
यह भी पढ़ें- गरबा पांडाल में गैर-हिंदू की No Entry, अखाड़ा समिति की चेतावनी- आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.