Surat Gas Cylinder Blast: गुजरात के सूरत में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट में धौलपुर के बोथपुरा निवासी एक परिवार बुरी तरह झुलस गया. यह सभी राधाकृष्ण सोसायटी के एक घर में रह रहे थे. सभी को घायलों को इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया. घायल लोगों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें एक को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. आग में झुलसा परिवार बिल्डिंग में एक कमरा किराए पर लेकर रह रहा था.
गैस लीक होने से हुआ हादसा
आसपास के लोगों ने बताया कि ब्लास्ट से दीवारें और खिड़कियां तक टूट गई. जांच में सामने आया है कि रात में कमरे में गैस सिलेंडर लीक होने के बाद सुबह किसी चिंगारी से सिलेंडर में आग लग गई और वह ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट से घर की दीवारें और खिड़कियां टूट गईं. कमरे में आग लगने से 6 लोग झुलस गए और जान बचाने के लिए घर से बाहर भागे. आसपास के लोगों ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया.
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया. गांव से परिवार के लोग सूरत के लिए फ्लाइट से रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक, धौलपुर के बोथपुरा निवासी पप्पू गजेंद्र भदोरिया सूरत के पुणागाम इलाके में स्थित राधाकृष्ण सोसायटी में परिवार के साथ रहते हैं. परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. गजेंद्र 20 साल से ही सूरत में रहकर ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
सुबह 06:20 बजे आई तेज धमाके की आवाज
राधाकृष्ण सोसाइटी के एक मकान में तीन कमरे हैं, जिनमें से एक कमरे में यह परिवार रहता है. सोसाइटी के रहीश दिलीपभाई ने बताया कि सुबह 6:20 बजे धमाके की आवाज सुनाई दी. वह दूसरी तरफ के कमरे में किराए से रहते हैं. धमाके की आवाज सुनकर बाहर जाकर देखा तो वहां आग लगी हुई थी.
परिवार के लोग झुलसी हालत में कमरे के बाहर कराह रहे थे. सोसाइटी के लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. दिलीपभाई ने बताया कि हादसे का शिकार हुए इस गरीब परिवार के घर का पूरा सामान भी खाक हो चुका है.
यह भी पढ़ें- Borewell Accident: 540 फीट गहरे बोरवेल में फंसी राजस्थान की 18 वर्षीय युवती की मौत, 36 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन