
Surya Grahan 2025 Date/Time: शारदीय नवरात्रि ( Shardiya Navratri) शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ा खगोलीय घटनाक्रम होने जा रहा है, जिसका सीधा असर कुछ राशियों पर देखने को मिलेगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, नवरात्रि से ठीक पहले, 21 सितंबर 2025 को सूर्यग्रहण लगेगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. ऐसे में सूर्य ग्रहण ( Surya Garah 2025) लगने से लोगों के मन में कई दुविधाएं है कि आखिर इसका प्रभाव कैसा रहेगा. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण बुध की राशि कन्या और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लग रहा है. जो खगोलीय नजरिए से बहुत ही अशुभ माना जा रहा है. इसका ज्योतिषीय प्रभाव विभिन्न राशियों पर पड़ेगा. विशेषकर धनु सहित 5 राशियों के जातकों को इस दौरान काफी सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
धनु (Sagittarius)
सूर्यग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव धनु राशि पर देखने को मिलेगा. इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों में सावधान रहना होगा.पारिवारिक और ऑफिस जीवन में भी तनाव बढ़ने की आशंका है. किसी अपने से बड़ा धोखा मिल सकता है.रिश्तों में गलतफहमी बढ़ सकती है. बिजनेस में कोई बड़ा नुकसान हो सकता है.
कन्या (Virgo)
21 सितंबर को दिखने वाला सूर्य ग्रहण कन्या राशि में ही लगेगा. इस दौरान कन्या राशि के जातकों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. किसी कार्य की शुरुआत न करें. साथ ही, अनजान लोगों से सावधान रहें. धन से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है जिसमें पैसों की हानि हो सकती है.
वृषभ (Taurus)
इस सूर्य ग्रहण के बाद से वृषभ राशि के जातकों को कुछ महीने तक हर क्षेत्र में सावधान रहना होगा. उन्हें अनजान लोगों से बचकर रहना होगा वरना ठगी का शिकार होना पड़ सकता है. अपने बजट का ध्यान रखना होगा. क्योंकि बीमारियों के चपेट में आने से आपका बहुत ज्यादा धन खर्च हो सकता है जिससे थकान और मानसिक तनाव हो सकता है.
कर्क( Cancer)
इस ग्रहण का प्रभाव कर्क राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा.कर्क राशि वालों को इस दौरान किसी भी काम में जोखिम लेने से बचना चाहिए. खासकर, निवेश से जुड़े फैसलों को टाल दें, क्योंकि धन-संपत्ति में नुकसान हो सकता है. इस समय कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने से बचें और इनसे जुड़े मामलों में विशेष सावधानी बरतें.
मकर (Capricorn)
सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव मकर राशि वालों पर भी पड़ेगा. इस दौरान, अचानक बड़े फैसले लेने से बचें. रिश्तों को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं, क्योंकि छोटी-मोटी नोक-झोंक संबंधों को खराब कर सकती है. इसके अलावा, आर्थिक मोर्चे पर भी सावधान रहें, क्योंकि खर्च बहुत ज्यादा बढ़ सकता है.
कुंभ (Aquarius)
इस ग्रहण का असर कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति पर दिखाई देगा। इस दौरान, आपको अनावश्यक खर्चों से बचना होगा, क्योंकि पैसों से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं.सेहत भी बिगड़ सकती है और जीवन में थकान तथा तनाव बढ़ सकता है. अचानक पैसे का नुकसान होने की संभावना अधिक है। इसके अलावा, कुंभ राशि वालों को सड़क दुर्घटनाओं से सावधान रहने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें: ताजमहल पर चलने लगे हथौड़े, किया जाएगा जमींदोज; सेवन वंडर तोड़ने की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी