
उत्तर पश्चिम रेलवे की अगले दो साल के भीतर इस पूरे जोन में ट्रेनों का टकराव रोकने वाली स्वचालित 'कवच' प्रणाली तैनात करने की योजना है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. रेलवे का उत्तर पश्चिम जोन राजस्थान व हरियाणा में फैला है.
अधिकारी ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करता है, जो स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच से सज्जित हैं. हालांकि,इस टक्कर-रोधी उपकरण का उपयोग अभी इस रेलवे जोन में नहीं किया जा सका है, क्योंकि रेलवे ने यह प्रणाली अभी देश के इस हिस्से में लागू नहीं की है.
गौरतलब है पिछले महीने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में सूचित किया था कि दक्षिण मध्य रेलवे के 1,465 किमी रूट पर 'कवच' प्रणाली तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा कॉरिडोर के लिए कवच टेंडर दिए गए हैं और इन मार्गों पर काम जारी है.
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना ने रेलवे की स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली 'कवच' की ओर लोगों का ध्यान खींचा था. इस हादसे में 290 से अधिक लोग मारे गए और कम से कम 1,000 घायल हुए थे. रेलवे का कहना था कि 2 जून को जिस रेलमार्ग पर यह हादसा हुआ, उस पर 'कवच' प्रणाली लागू नहीं थी.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, उदयपुर-जयपुर रूट पर चलेगी