
Rajasthan: जैसलमेर में छठी कक्षा की छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले टीचर दिलीप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर से मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर टीचर के खिलाफ कार्रवाई हुई. विभागीय जांच पूरी होने तक निलंबित रहेगा. जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक जैसलमेर महेश कुमार बिस्सा ने निलंबन का आदेश जारी किया.
टीचर पर गलत जगह टच करने का आरोप
आरोपी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेढ़ा में गणित-विज्ञान का टीचर है. छात्राओं ने आरोप लगाया कि टीचर गलत सवाल पूछते हैं और गलत तरीके से टच करते हैं. गांव की करीब आधा दर्जन छात्राएं स्कूल नहीं जाने का बहाना बनाती थीं. बुधवार (23 जुलाई) को एक छात्रा स्कूल नहीं गई तो परिजनों को शक हुआ. जब कड़ाई से सही वजह पूछा तो उसने शिक्षक की करतूत घर वालों को बता दी.

टीचर को सस्पेंड कर दिया गया.
करीब आधा दर्जन छात्राओं ने लगाया आरोप
इसके बाद पता चला कि टीचर करीब आधा दर्जन छात्राओं के साथ गलत हरकत करता था, जिससे सभी छात्राएं स्कूल जाना छोड़ दीं. इसके बाद पूरे गांव के इकट्ठा होकर स्कूल पहुंचे. ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की. साथ ही बच्चियों को पढ़ाने के लिए महिला शिक्षक लगाए जाने की मांग की.
पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में लिया
ग्रामीणों ने स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर खूहडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शिक्षक को डिटेन कर लिया था. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और छात्राओं के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणा शांत हुए थे.
यह भी पढ़ें: पति और जेठ के साथ मिलकर प्रेमी को ब्लैकमेल कर रही थी प्रेमिका, 8 लाख वसूले; युवक ने किया सुसाइड