बूंदी: जिले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ जमकर अभियान चल रहा है. मगर फिर भी बजरी माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले में एक बार फिर से सामने आया है. पुलिस द्वारा बजरी माफिया के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग की टीम पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया है.
साथ में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को छुड़ा ले जाने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने के साथ ही खनन विभाग की बोलेरो कार का पीछा किया और देवपुरा रोड पर आते ही कार को रुकवा लिया और ट्रैक्टर टोली को छुड़वाकर रह गए.
इस दौरान माफियाओ ने बॉर्डर होम गार्ड्स के साथ मारपीट भी की. खनन विभाग के कर्मचारियों ने बजरी माफिया के इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया है. जहां बजरी माफिया सरेआम विभाग के अधिकारियों को धमकी देते हुए ट्रैक्टर ट्राली को छुड़वाकर ले जाते हुए दिखाई दे हैं.
मामले में जानकारी देते हुए खनिज विभाग की सर्वीयर प्रियंका सोनी ने बताया कि गुरुवार को बूंदी के नानकपुरिया चौराहे के पास अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. तभी रेलवे पुलिया पर बूंदी की ओर अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी. जिसे रुकवा कर चालक से जानकारी ली तो चालक ट्रैक्टर ट्राली को भगाता हुआ आगे ले गया.
जिसे पीछा कर एक मैरिज गार्डन के पास पकड़ कर खड़ा करवाकर पूछताछ की गई. इतने में ही एक स्विफ्ट डिजायर कार और मोटर साइकिल तेज गति से आई जिसमें से कुछ लोग गाली-गलोच करते हुए उतरे और ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाने का प्रयास करने लगे.
इतना ही नहीं सभी ने मिल कर टीम पर हमला कर दिया. फिर ट्रैक्टर ट्रॉली पर मौजूद पुलिस के दो गार्ड को नीचे उतार कर ट्रैक्टर को तेज गति से भाग कर ले गए. सोनी ने बताया कि बजरी माफियाओ ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टीम के सदस्यों पर चढ़ाने का प्रयास भी किया. लेकिन पास ही खड़ी मोटर साइकिल पर ट्रैक्टर को चढ़ाते हुए भगा ले गए.
बूंदी जिले में अवैध बजरी परिवहन से जुड़े भू-माफिया द्वारा टीम पर हमला करने का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के घटनाक्रम हो चुके है. जानकारों की माने तो बूंदी जिले में अवैध बजरी परिवहन का कारोबार विभाग के स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से ही फलफूल रहा है.
इसे भी पढ़े: बदमाशों ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर युवक से सरेराह की छिनतई, हॉस्पिटल में चल रहा इलाज