
Rajasthan: भीलवाड़ा शहर के बाबा धाम क्षेत्र में पिछले 3 दिन से एक आवारा कुत्ते के आतंक से लोग परेशान हैं. बाबा धाम और आस-पास की कॉलोनी में आवारा कुत्ते की काटने से 40 लोग को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. आवारा कुत्तों के काटने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. रविवार शाम से नगर निगम की टीमों ने क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया, जिसमें 40 कुत्तों को अब तक पकड़ा जा चुका है.
20 से ज्यादा बच्चों को काटा
आवारा कुत्ते के काटने से 40 लोगों में करीब 20 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं. आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए काफी समय से शहर के अलग-अलग हिस्से में लोग मांग उठा रहे हैं. नगर निगम भीलवाड़ा पर लापरवाही का आरोप लगाया है. एनडीटीवी से क्षेत्र के लोगों से अपना दर्द साझा किया.
20-30 कुत्ते पकड़े हैं
नगर निगम के महापौर राकेश पाठक का कहना है कि रविवार को जिस तरह से आवारा कुत्ते के 40 लोगों को काटने की बात सामने आई, उसके बाद हमने अभियान चला कर 20-30 कुत्ते पकड़े हैं. लगातार हमारी टीम रात से कम कर रही है, और अभी भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम जारी है.
जिला अस्पताल पहुंचे लोग
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण गोड का कहना है कि 40 से अधिक पेशेंट कुत्ते काटने के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचे, जिनको एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं. ऐसे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: सावन में यहां मछलियां करती हैं महादेव की परिक्रमा, 6 महीने तक भक्त नहीं कर पाएंगे दर्शन