
Rajasthan: बूंदी जिले के नेशनल हाईवे 148डी पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब बोलेरो और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई. बोलेरो में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और नैनवा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दूल्हा-दुल्हन गंभीर रूप से घायल हुए
जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लोग शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को देवता ढोक दिलवाने ले जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. घायलों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. देखते ही देखते जाम जैसे हालात बन गए, जिसे खुलवाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस ने क्या बताया ?
नैनवा डीएसपी बाबूलाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया. अस्पताल में गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया. बोलेरो में दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार के अन्य सदस्य सवार थे. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार
पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पिकअप में गोवंश भरे हुए थे और वह वाहन तेज रफ्तार में था, जो हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है. पुलिस अब पिकअप मालिक और चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें - ज़मीनी विवाद के चलते बुजुर्ग को कार से कुचलने की कोशिश, घटना CCTV कैमरे में हुई क़ैद