विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2023

डूंगरपुर में पानी से घिरे टापुओं पर रहने वाले मतदाताओं को किया गया जागरूक

कडाणा बेक वाटर के इन टापुओं पर तकरीबन 30 कच्चे घरों में 100 से अधिक मतदाता निवास करते हैं. चारों ओर पानी से घिरे होने के कारण शहरी क्षेत्र में आने के लिए नाव से आना-जाना करते हैं. बारिश के दिनों में पानी की गहराई बढ़ने से आवागमन पूरी तरह से कट जाता है.

डूंगरपुर में पानी से घिरे टापुओं पर रहने वाले मतदाताओं को किया गया जागरूक
कलेक्टर ने टापू निवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया
बांसवाड़ा/डुंगरपुर:

Rajasthan Assembly Elections 2023: जनजाति जिले डूंगरपुर और बांसवाडा में बिखरी बस्तियों और पानी से घिरे टापुओं पर रहने वाले मतदाताओं को जागरूक करने और शत प्रतिशत मतदान कराने की कवायद लगातार जारी है. इसी अभियान के तहत डूंगरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री अधिकारियों की टीम के साथ बुधवार को नाव में बैठकर चौरासी विधानसभा में कडाणा बेक वाटर के टापू अलाखडी सलाखडी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को मतदान जागरुक किया. साथ ही आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की.

कडाणा बेक वाटर के इन टापुओं पर तकरीबन 30 कच्चे घरों में 100 से अधिक मतदाता निवास करते हैं. चारों ओर पानी से घिरे होने के कारण शहरी क्षेत्र में आने के लिए नाव से आना-जाना करते हैं. बारिश के दिनों में पानी की गहराई बढ़ने से आवागमन पूरी तरह से कट जाता है.

कलेक्टर ने की मतदान करने की अपील

ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने के बाद कलेक्टर ने गांव के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया. यहां मतदाताओं के लिए सुविधाओं को भी देखा. निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुकता की. वहीं अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए. मतदाताओं से मिलने के लिए कलेक्टर टापू पर पैदल चलते हुए उनके घरों तक पहुंचे. यह पहली बार था जब कलेक्टर स्वयं ग्रामीणों के बीच मतदान करने की अपील करने के लिए पहुंचे थे. 

टापुओं के बीच में 100 से अधिक मतदाता  

जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें एक-एक वोट का महत्व बताया. उन्होंने ग्रामीणों का बताया कि संविधान ने सभी को एक समान मतदान का अधिकार दिया है. इसलिए इसका उपयोग अवश्य करें. कडाणा बेक वाटर के इन टापुओं पर तकरीबन 30 कच्चे घरों में 100 से अधिक मतदाता निवास करते हैं. चारों ओर पानी से घिरे होने के कारण शहरी क्षेत्र में आने के लिए नाव से आना-जाना करते हैं. बारिश के दिनों में पानी की गहराई बढ़ने से आवागमन पूरी तरह से कट जाता है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में चुनाव से पहले ECI की बड़ी कार्रवाई, तीन SP और एक कलक्टर कार्यमुक्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close