विज्ञापन

माउंट आबू के रिहायशी इलाकों में बढ़ रहा भालुओं का दखल, सड़क पर जूठन और कचरा खाते दिखे 

भालू माउंट आबू में वन्यजीव संरक्षण एक्ट के शेड्यूल - A  की श्रेणी में आते हैं और इस तरह वन्यजीवों के खुले आम आबादी क्षेत्रों में विचरण करने, गंदा, जूठन और प्लास्टिक खाने से न केवल इस संरक्षित वन्यजीव पर संकट आ गया है बल्कि आमजन पर भी कई मर्तबा भालू हमला कर चुके हैं. ऐसी घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं. 

माउंट आबू के रिहायशी इलाकों में बढ़ रहा भालुओं का दखल, सड़क पर जूठन और कचरा खाते दिखे 
माऊंट आबू में भालू

Mount Abu News: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के रिहायशी इलाकों में इन दिनों भालुओं का दखल तेजी से बढ़ रहा है वे पहले तो केवल रात में ही निकलते थे, लेकिन अब जैसे ही शाम ढलती है इनकी चहलकदमी शुरू हो जाती है. शहर में भालुओं की आवाजाही इतनी बढ़ गई है कि अब उन्हें लोगों का डर भी नहीं है. 

खुले आम कर रहे आबादी में विचरण 

हम आपको इन तस्वीरों के जरिये से बता रहे हैं कि इन दिनों में माउंट आबू में भालू किस तरीके से आबादी क्षेत्रों में अक्सर चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. भालू माउंट आबू में वन्यजीव संरक्षण एक्ट के शेड्यूल - A  की श्रेणी में आते हैं और इस तरह वन्यजीवों के खुले आम आबादी क्षेत्रों में विचरण करने, गंदा खाना और प्लास्टिक खाने से न केवल इस संरक्षित वन्यजीव पर संकट आ गया है बल्कि आमजन पर भी कई मर्तबा भालू हमला कर चुके हैं.  ऐसी घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

शहर के सबसे व्यस्त इलाके में दिखे भालू 

ताजा तस्वीर माउंट आबू के आबादी क्षेत्र पावर हॉउस कॉलोनी की है, जहां जलदाय विभाग, बिजली विभाग, एसडीएम माउंट आबू के आवास हैं.

कचरा और जूठन खाते भालू

कचरा और जूठन खाते भालू

जिस इलाके में भालू विचरण कर करते हैं, यहां हमेशा चहल-पहल रहती है.  तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि कैसे शाम के समय इस क्षेत्र में मुख्य सड़क पर वाहन चल रहे हैं और बड़े मजे से भालू भी इन्हीं वाहनों के शोर को नजरअंदाज करते हुए जूठन का खाना और कचरा खा रहा है. इससे ना तो भालू को कोई शोर की आवाज से डर है और न ही वाहन चालकों को इससे कोई कोई ख़ास फर्क पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें - अनूपगढ़ में दर्दनाक हादसे में 6 युवकों की मौत, दो बाइकों पर जागरण से लौट रहे थे, कार ने मारी टक्कर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजस्थान में CET परीक्षा 25 जिलों में दो दिन होगी आयोजित, डमी कैंडिडेट पकड़ने के लिए विशेष व्यवस्था
माउंट आबू के रिहायशी इलाकों में बढ़ रहा भालुओं का दखल, सड़क पर जूठन और कचरा खाते दिखे 
 heavily rain  in Bundi district for  last 24 hours, flood situation has arisen in  district. 
Next Article
बीते दो दिन में 14 इंच बारिश, बूंदी में बाढ़ से हालात बेकाबू; फसल-मकान क्षति पर डीएम ने दिया ये आदेश
Close