विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2024

विधानसभा में उठेगा सरहदी जिलों में फर्जी आधार कार्ड का मुद्दा, हरीश चौधरी के 'ठाकुर' वाले बयान पर हो सकता है हंगामा

गुरुवार को हरीश चौधरी ने विधानसभा में बजट को महलों और ठाकुरों का बताया था. उन्होंने ओम प्रकाश वाल्मीकि की एक कविता भी सदन में पढ़ी थी. उसके बाद कई भाजपा विधायकों ने इसका विरोध भी किया था. आज इस मामले पर सत्ता पक्ष के विधायक कांग्रेस को घेर सकते हैं. 

विधानसभा में उठेगा सरहदी जिलों में फर्जी आधार कार्ड का मुद्दा, हरीश चौधरी के 'ठाकुर' वाले बयान पर हो सकता है हंगामा
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र जारी है

Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. शुक्रवार को भी अनुदान मांगों पर चर्चा जारी रहेगी. सदन में आज चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का जवाब होगा. इसके अलावा विधायक रतन देवासी गृह मंत्री का ध्यानाकर्षित करते हुए सीमावर्ती जिलों में फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने का मुद्दा उठायेंगे. 

आज मंत्रियों की परीक्षा 

आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से उच्च शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन, UDH, सहकारिता से संबंधित होंगे सवाल किए जाएँगे. सवालों पर सरकार के मंत्री जवाब देंगे.

सदन में आज भी ध्यानआकर्षण प्रस्ताव होंगे. जिसके तहत विधायक केसाराम चौधरी मारवाड़ जंक्शन के ग्राम जोजावर के नक्शों में खसरों का स्थान परिवर्तन का मामला उठाते हुए सरकारी भूमि पर अवैध रूप से भूखंडों का आवंटन करने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में ध्यानआकर्षण करेंगे.

हरीश चौधरी के बयान पर हंगामा तय 

गुरुवार को हरीश चौधरी ने विधानसभा में बजट को महलों और ठाकुरों का बताया था. उन्होंने ओम प्रकाश वाल्मीकि की एक कविता भी सदन में पढ़ी थी. उसके बाद कई भाजपा विधायकों ने इसका विरोध भी किया था. आज इस मामले पर सत्ता पक्ष के विधायक कांग्रेस को घेर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान ATS ने हिस्ट्रीशीटर शातिर मादक पदार्थ तस्कर पोखर खटीक को मणिपुर से दबोचा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close