)
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के राजधानी जयपुर में इन दिनों कांग्रेस विपक्ष के हमले से नहीं बल्कि अपनों के हमले से ही परेशान है. नेता एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन करवा रहे हैं. तो कोई किसी के खिलाफ पैसों के लेनदेन का आरोप लगा रहे हैं. और अब तो नेता एक दूसरे के खिलाफ इशारों इशारों में बयान देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला कांग्रेस के विधायक अमीन कागजी का है. जिसमें कागजी ने अपने ही पार्टी के मंत्री के ऊपर हंगामा करवाने का आरोप लगाया है.
शिकायत पहुंची आलाकमान तक
बीते दिनों जयपुर में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान विधायक अमीन कागजी के खिलाफ हुए प्रदर्शन की शिकायत केंद्रीय आलाकमान तक पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि शहर के एक मंत्री ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ यह प्रदर्शन करवाया था.
कागजी ने कहा- प्रायोजित था मामला
इसके बाद आज विधायक अमीन कागजी ने इस मामले पर कहा कि यह पूरा मामला प्रायोजित था. इसमें शामिल लोग मेरी विधानसभा के नहीं बल्कि बाहरी लोग थे, जिस व्यक्ति का हमने हर संकट में साथ दिया उनके साथ खड़े रहे, आज वही अपने फायदे के लिए हमें नुकसान पहुंचाना चाह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- टिकट को लेकर कांग्रेस में शुरू हुआ घमासान, अर्चना शर्मा बोलीं- '4 खोके में हुई डील'