विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2023

शोरूम में 35 लाख की चोरी का खुलासा, शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरियां, पुलिस ने दबोचा

जोधपुर में झंवर स्थित पूनियों की प्याऊ स्थित जसनाथ मार्केट में चोरों ताला तोड़कर ज्वैलरी दुकान से लाखों का माल पार कर दिया. करीब 264 ग्राम सोने के जेवर और 22 किलो चांदी के आभूषण चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिरों को धर दबोचा है.

शोरूम में 35 लाख की चोरी का खुलासा, शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरियां, पुलिस ने दबोचा
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

जोधपुर में झंवर स्थित पूनियों की प्याऊ स्थित जसनाथ मार्केट में चोरों ताला तोड़कर ज्वैलरी दुकान से लाखों का माल पार कर दिया. करीब 264 ग्राम सोने के जेवर और 22 किलो चांदी के आभूषण चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिरों को धर दबोचा है. 

ज्वैलरी की दुकान से चुराया लाखों के जेवर

झंवर थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया है कि गत 16 दिसंबर को हेमनगर निवासी मोहनलाल उर्फ मनीष सोनी पुत्र विजय लाल सोनी ने थाने में दी एक रिपोर्ट में बताया था कि उसकी पूनियों की प्याऊ के पास जसनाथ मार्केट में मां चामुण्डा ज्वैलर्स नाम से शोरूम से चोरी हो गई. 

जिसमें बीते 16 दिसम्बर की रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर अंदर रखी 22 किलो चांदी, 264 ग्राम सोने के जेवर चुरा लिए. पुलिस को दी रिपोर्ट में ज्वैलर ने यह भी बताया था कि अज्ञात चोर वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर तोडकर अपने साथ ले गए थे.

कड़ी से कड़ी जोड़ अपराधियों की गई गिरफ्तारी

कड़ी से कड़ी जोडकर अपराधियों की तलाश किया गया. गुजरात, महाराष्ट्र व मुंबई आदि जगहों पर छापेमारी कर ज्वैलरी शोरूम से 35 लाख रूपए की चुराई गई चांदी व सोने को बरामद किया है. मामले में राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के केरू निवासी संजय उर्फ शंभू पुत्र प्रेमाराम जोशी व उसके साथी सूरसागर थानांतर्गत पालड़ी नाथा निवासी परमेश्वर नाथ पुत्र शैतान नाथ को गिरफ्तार किया गया.

शौक -मौज और नशा करने के लिए करते थे चोरियां 

एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि ज्वैलरी शोरूम से 35 लाख की ज्वैलरी चुराने के मामले में पकडे गए शातिर संजय उर्फ शंभू व परमेश्वर नाथ शौक-मौज, नशे और अय्याशी के लिए बंद पड़े घरों व दुकानों की रेकी कर ताले और शटर तोड़कर चोरी करते थे फिर कीमती सामानों को चोरी करने के बाद औने-पौने दाम में बेच देते थे.

बड़ी वारदात के चलते पुलिस को बनानी पड़ी विशेष टीम

चोरी की बड़ी वारदात के चलते मामले में पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ व डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकडने के निर्देश दिए. जिसके बाद एडीसीपी पश्चिम चचंल मिश्रा व एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा के निकट सुपरविजन में झंवर थानाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में चोरों को पकडने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. 

टीम में शामिल एसआई पिन्टू कुमार, साइबर सैल के हैड कांस्टेल प्रेम चौधरी, कांस्टेबल सुरेंद्र, श्याम, नभसिंह, गोपालसिंह, रवि कुमार, प्रतापाराम एवं सूरसागर थाने के कांस्टेबल धर्माराम, मदनलाल, महेंद्र सिंह, हीराराम, गंगाराम व अशोक शामिल रहे.

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: शिक्षक ने प्रवेश पत्र दिखाने को कहा तो छात्र ने बुरी तरह पीटा, अब दर्ज हुई FIR

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close