विज्ञापन

नशीली दवाओं के खरीद फरोख्त पर होगी निगरानी, ANTF की बैठक में बना ये खास प्लान

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए नशे के विरुद्ध जागरूकता और नशीली दवाओं के क्रय-विक्रय की सख्त मॉनिटरिंग जरूरी है साथ ही प्रदेश के विद्यार्थियों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया जाए.

नशीली दवाओं के खरीद फरोख्त पर होगी निगरानी, ANTF की बैठक में बना ये खास प्लान
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बैठक के दौरान की तस्वीर

Anti Narcotics Task Force Meeting: राजस्थान में शासन सचिवालय में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान प्रदेश के युवाओं की नशे की लत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने कई रणनीतियां बनाईं. गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने कहा कि नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है. उन्होंने निर्देश दिये कि नशीले पदार्थों और नशीली दवाओं के क्रय-विक्रय की सख्त मॉनिटरिंग के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों के समीप स्थित पान और चाय की दुकानों का औचक निरीक्षण भी नियमित रूप से किया जाए.

नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री पर कड़ी निगरानी

आनन्द कुमार शुक्रवार को शासन सचिवालय में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स राजस्थान की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों को ड्रग्स के परिवहन मार्ग और H श्रेणी में आने वाली दवाइयों की अवैध बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने तथा इनके स्टॉक एवं खपत की प्रभावी ट्रैकिंग के लिए उचित मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी सम्बंधित विभागों को परस्पर समन्वय से कार्य कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. 

छात्रों को नशे का दुष्प्रभाव से कराया जाए अवगत

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि छात्रों को नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थानों में समय- समय पर नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा दिलवाई जाए. उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश में डोडा-पोस्त चूरी नष्टीकरण का संयुक्त अभियान चलाने के लिए भी निर्देशित किया. साथ ही प्रदेश में बार की तरह ही कैफे, होटल्स एवं रेस्टोरेंट आदि के परिसर में भी ड्रग्स के विरुद्ध चेतावनी लगाने के लिए कहा. बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रदेश में अफीम और गांजे की खेती पर नियंत्रण के लिए प्रभावी मुखबिर तंत्र स्थापित करने के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श किया गया.

आदर्श नशा मुक्ति केंद्र किया जाए स्थापित 

आनन्द कुमार ने अधिकारियों से पूर्व में आयोजित नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर (NCORD) की राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक में मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना के सम्बन्ध में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक  घनेन्द्रभान चतुर्वेदी ने बताया कि नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर तंत्र (NCORD) की बैठक में दिए गए निर्देश की पालना में जयपुर में जल्द ही आदर्श नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किया जाएगा. साथ ही राज्य के युवाओं में नशा मुक्ति की राह को प्रशस्त करने के लिए BUDDY कार्यक्रम को और भी सशक्त तरीके से लागू किया जाएगा.

बैठक में पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस  वी.के सिंह, क्षेत्रीय निदेशक एनसीबी घनश्याम सोनी सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- पापा मेरे रिजल्ट की चिंता करते हैं, कलेक्टर बोले- लाओ मेरी बात कराओ... कोटा DM वीडियो वायरल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan: श्रीसांवलिया सेठ के दान पात्र से निकले नोटों को गिनने में लगे पांच दिन, जानें कितने करोड़ चढ़ावे में आया
नशीली दवाओं के खरीद फरोख्त पर होगी निगरानी, ANTF की बैठक में बना ये खास प्लान
ACB took swift action in four districts in Rajasthan, inspector, patwari, constable and doctor arrested
Next Article
राजस्थान में ACB ने चार जिलों में किया ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इंस्पेक्टर, पटवारी, कांस्टेबल और डॉक्टर
Close