
Jaisalmer In List of Top Ten Open Heart City: राजस्थान अपनी 'अतिथि देवो भव:' की परम्परा और आपणायत के लिए जाना जाता है, इसका अनुभव यहां आने वाले सैलानी भी लेकर जाते है. लेकिन अब राजस्थान का जैसलमेर विश्व स्तर पर हिन्दुस्तान की नई पहचान बनी है. ट्रेवल वेबसाइट Booking.Com ने ट्रैवलर रिव्यू अवार्ड्स- 2024 (Traveler Review Awards- 2024) के तहत दुनिया के ऐसे टॉप-10 शहरों की सूची जारी की है जो अपने मेहमानों का दिल खोलकर स्वागत करते हैं.
कला, संस्कृति, साहस, सौहार्द और धोरों की धरती जैसलमेर अपने सोने से चमकते सोनार दुर्ग, ऐतिहासिक पांच हवेलियों के समूह - पटवा हवेलियों, नथमल हवेली और दीवान सालम सिंह की हवेली, नकाशीदार पत्थरों से बने झरोखों, रेगिस्तान में नखलिस्तान का एहसास करवाते गडीसर सरोवर, रहस्यमयी गांव कुलधरा, सम और खूहड़ी के मखमली धोरों और अपने गीतों के स्वागत के अंदाज से जाना जाता है.
गोल्ड़न सिटी के वाशिंदो में भी वो गोल्ड़न क्वालिटी है कि वो अपने महमानों का ऐसा अतिथ्य करते हैं कि दुनियाभर के लोग इनके कायल हो रहे हैं. बलुआ पत्थर पर कल्पना से परे जाकर की गई नक्काशी, यहां के शहरों की बनावट - बसावट और सहज आतिथ्य का संयोजन लोगों को यादों का एक अलग पिटारा प्रदान करता है.
यह है दुनिया के वो टॉप - 10 शहर जिनके आतिथ्य के आप भी हो जाएंगे कायल
1. एरारियल डी'अजुडा, ब्राज़ील
2. एर्मौपोली, ग्रीस
3. वियाना डो कैस्टेलो, पुर्तगाल
4. डेलेसफ़ोर्ड, ऑस्ट्रेलिया
5. ग्रिंडेलवाल्ड, स्विट्जरलैंड
6. मोआब, संयुक्त राज्य अमेरिका
7. उज़ेस, फ़्रांस
8. मजातलान, मेक्सिको
9. जैसलमेर, भारत
10. फुजिकावागुचिको, जापान