
अजमेर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों ने आदर्श नगर स्थित इंडिया मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मेडिकल शॉप के मालिक दीपक ने बताया कि शुक्रवार रात 3:45 को चोरों ने मेडिकल स्टोर के शटर को तोड़ कर सवा लाख रुपए ले गए. आज सुबह इलाके के लोगों ने उन्हें इस घटना के बारे में बताया, जब वो वहां पहुंचें तो दूकान का शटर टूटा हुआ था.
सीसीटीवी फुटेज में नज़र आ रहा है कि चोर 20 सेकंड के अंदर तीन बार दुकान में घुसा और एक-एक करके तीन कैश काउंटरों की दराजों को जहां से सवा लाख रुपए केश सहित कुछ कीमती सामान चुरा कर फरार हो गए. शातिर चोर के हाथ में एक टॉर्च नजर आ रही है.
लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा
चोरी की घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ जमा हो गई . दुकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. अजमेर में इन दिनों लगभग हर रोज़ ऐसी वारदातें हो रहीं हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस इन वारदातों की रोकथाम और चोरों पर नकेल कसने में पूरी तरह से विफल रही है.