ऐसा कहते है ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी पर टोंक के वजीरपुरा की रहने वाली किरण की जिंदगी में यह कहावत चरितार्थ हुई है. शादी के चौथे साल बाद किरण ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. किरण के परिवार एक साथ चार बच्चों के जन्म लेने की खुशियां मना रहा है. लेकिन बुधवार को उनकी यह खुशी और बढ़ गई जब सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर जौनापुरिया ने अपने जन्मदिन पर वह किरण कंवर के घर मिठाई और बच्चों के लिए कपड़े लेकर बधाई देने पहुंचे.
यह टोंक के इतिहास में पहला मौका था जब इस तरह किसी मां ने चार बच्चो को जन्म दिया था. चारों बच्चों जिसमें दो बेटियां और दो बेटे है स्वस्थ है. आज इस परिवार के गांव वजीरपुरा के घर पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के पंहुचने पर परिवार की खुशियों का कोई ठिकाना नही रहा.
मेडिकल साइंस के आंकड़ों पर नजर डाले तो लगभग 6 लाख केस में एक केस ऐसा होता है. जिसमे कोई मां एक साथ चार बच्चो को जन्म देती है. वहीं, लगभग 10 केस में एक केस ऐसा देखने को मिलता है कि सभी 4 बच्चे जीवित बचते है. किरण की जिंदगी में शादी के चार साल बाद ही सही लेकिन यह अवसर आया और वह दो बेटियों ओर दो बेटों की मां बनी है.
टोंक जनाना अस्पताल के डॉक्टर विनोद परवेरिया ने बताया कि इस अस्पताल में ऐसा पहली बार हुआ है. जब किसी मां ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. अभी चारों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ है. और वह अपने घर जा चुके है.
यह भी पढ़ें - शादी के 4 साल तक निःसंतान रही महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म