विज्ञापन

'रोहित गोदारा बोल रहा हूं, यह सोना पहनने लायक नहीं रहेगा', चित्तौड़गढ़ के 'गोल्डमैन' से मांगी 5 करोड़ की फिरौती

इस धमकी के बाद गोल्डमैन कन्हैयालाल खटीक ने कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कन्हैयालाल खटीक के घर पर तीन पुलिस कर्मी निगरानी के लिए लगाए गए हैं.

'रोहित गोदारा बोल रहा हूं, यह सोना पहनने लायक नहीं रहेगा', चित्तौड़गढ़ के 'गोल्डमैन' से मांगी 5 करोड़ की फिरौती
गोल्डनमैन कन्हैयालाल खटीक

5 crore was demanded from the 'goldman' of Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ के गोल्डमैन कहे जाने वाले कन्हैया लाल खटीक को रोहित गोदारा के गुर्गों ने धमकी देकर 5 करोड़ की फिरौती मांगी है. धमकी के बाद गोल्डमैन कन्हैया लाल खटीक ने शहर कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस थाना पर दर्ज मामले के अनुसार गोल्डमैन कन्हैयालाल खटीक के मोबाइल नम्बर पर एक विदेश के नम्बर से व्हाट्सएप पर कॉल आया लेकिन कन्हैया लाल के सब्जी मंडी में होने से आवाज नहीं सुन पाए और फिर से कॉल आ

वॉइस को सुन के इग्नोर किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना 

 ऐसे 4 बार व्हाट्सएप कॉल हुए. व्हाट्सएप पर वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी जिसमें 5 करोड़ रुपए की फिरौती की डिमांड की गई. वॉइस रिकॉर्डिंग में कहा कि हां काना क्या हाल चाल हैं, राहुल रिणवा बात कर रहा हूं रोहित गोदारा ग्रुप से.तेरे पास फिरौती के लिए कॉल किया है, 5 करोड़ की. अगर हमारा फोन इग्नोर किया, वॉइस को सुन के इग्नोर किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाना. हमारे बारे में पहले पता कर लेना जिसने भी आज तक फोन इग्नोर की है उसका क्या हाल किया है हमने. ठीक है ना. देखते ही है ना. कॉल कर लेना बात कर लेना. अगर भाई चारे से मिलकर काम करेगा तो. 

प्रॉफिट में ही रहेगा, नुकसान में नहीं रहेगा.

इसके बाद उसी विदेशी नंबर से मिस कॉल आया उसके बाद पुनः व्हाट्सएप पर कॉल आया करीब 41 सेकंड बात हुई. सब्जी मंडी में भीड़ भाड़ होने से मुझे आवाज समझ नहीं आई. फिर वापस उसी विदेशी नंबर से शाम को व्हाट्सएप पर वॉइस रिकॉर्डिंग आई जिसमें कहा कि, हां काना रोहित गोदारा बोलूं, क्या हाल-चाल है तेरे. एक तेरे राहुल जी ने कॉल कर रहा है ठीक है, बात कर लेना. जो भी है ऐसा काम कर. लेना तेरे भी बात रह जाए. दोबारा फोन नहीं करना पड़े. मेरे भाई यह सोना पहनने लायक नहीं रहेगा.

कन्हैयालाल ने कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया

इस धमकी के बाद गोल्डमैन कन्हैयालाल खटीक ने कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कन्हैयालाल खटीक के घर पर तीन पुलिस कर्मी निगरानी के लिए लगाए गए हैं. वही उनके ऑफिस पर भी पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही हैं. कन्हैया लाल खटीक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला धारा 308(2), 308 (3), 308 (5), 111 (2) (बी), 351 (2) बी एन एस 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं. पुलिस मामले में जांच कर रही हैं और कन्हैयालाल से मिलने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- Rapido ड्राइवर के खाते में आए 331 करोड़...VIP शादी में खर्च, ED ने कार्रवाई की तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close