विज्ञापन

इस बार होली पर दुर्लभ संयोग, जानिये क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, पाली में खेला जाएगा गांवशाही गैर

Holika Dahan In Pali 2025: इस साल ग्रहों की विशेष स्थिति के कारण एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. गुरुवार के दिन सूर्य, बुध और शनि का कुंभ राशि में होना और शूल योग का बनना एक विशेष खगोलीय संयोग दर्शाता है, जो इससे पहले 1995 में बना था. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, इस दिन मध्यरात्रि में तंत्र साधना के लिए विशेष महत्व रहता है

इस बार होली पर दुर्लभ संयोग, जानिये क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, पाली में खेला जाएगा गांवशाही गैर
इस बार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 47 मिनट का रहेगा

Holika Dahan 2025: राजस्थान के पाली में सूरजपोल सर्किल पर 13 मार्च को होलिका दहन के साथ गांवशाही गैर का आयोजन किया जाएगा , जबकि अगले दिन 14 मार्च को धुलंडी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. पंचांग के मुताबिक़ पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को प्रातः 10:36 बजे प्रारंभ होगी और 14 मार्च को दोपहर 12:24 बजे तक रहेगी. होलिका दहन के अगले दिन रंगों के पर्व धुलंडी के साथ ढूंढोत्सव भी मनाया जाएगा. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगेगा.

होली के दिन सिरवी समाज के लोग फाग गीत गाते हैं 

ज्योतिष विशेषज्ञों के मुताबिक दिन में भद्रा रहने के कारण होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात्रि 11:21 बजे से 12:28 बजे तक रहेगा. पाली में गांवशाही होलिका दहन सूरजपोल चौराहे के पास किया जाएगा. सिरवी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में फाग गीत गाते हुए सूरजपोल पहुंचेंगे, जहां सर्व समाज के लोग भी अपनी-अपनी टोलियों के साथ शामिल होंगे. विधिवत पूजा के बाद गांव चौधरी द्वारा शुभ मुहूर्त में होलिका दहन संपन्न होगा, जिसके पश्चात पारंपरिक गांवशाही गैर खेली जाएगी.

ग्रहों की विशेष स्थिति के कारण एक दुर्लभ संयोग

इस साल ग्रहों की विशेष स्थिति के कारण एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. गुरुवार के दिन सूर्य, बुध और शनि का कुंभ राशि में होना और शूल योग का बनना एक विशेष खगोलीय संयोग दर्शाता है, जो इससे पहले 1995 में बना था. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, इस दिन मध्यरात्रि में तंत्र साधना के लिए विशेष महत्व रहता है. हालांकि, इस दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिसके चलते इसका सूतक भी भारत में मान्य नहीं होगा. इसके बावजूद, धार्मिक परंपराओं और श्रद्धालुओं के उत्साह के साथ पाली में होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें - सौंफ मिश्री खाने के बाद मुंह से आया खून, 11 साल बाद रेस्टोरेंट संचालक पर चलेगा मुकदमा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close