विज्ञापन

लड़की के ब्लैकमेल से तंग आकर सेना के जवान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया- प्लान बनाकर गलत वीडियो बनाया

सेना के जवान ने मरने से पहले तीन पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने बताया है कि वह एक लड़की के ब्लैकमेल से तंग आकर खुदकुशी कर रहा है.

लड़की के ब्लैकमेल से तंग आकर सेना के जवान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया- प्लान बनाकर गलत वीडियो बनाया

Army Corps Suicide: राजस्थान में एक सेना के जवान के सुसाइड करने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सेना के जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं जवान ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने बताया है कि वह एक लड़की के ब्लैकमेल से तंग आकर खुदकुशी कर रहा है. सुसाइड नोट में उसने लड़की और उसके दोस्तों का नाम भी बताया है.

यह घटना जयपुर ग्रामीण के अमरसर की है. जहां जवान की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने और जवान के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

सुसाइड नोट में बताया कैसे किया गया प्रताड़ित

आत्महत्या करने वाले जवान का नाम कृष्ण यादव है जो अमरसर इलाके के करीरी गांव का रहने वाला था. कृष्ण यादव ने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने खुद के साथ प्रताड़ना का आरोप एक लड़की और उसके एक दोस्त लगाया है. उसने यह भी कहा है कि इन लोगों की वजह से ही उसने खुदकुशी करने का कदम उठाया है.

Latest and Breaking News on NDTV

सुसाइड नोट में जवान ने क्या लिखा

'मैं कृष्ण यादव पूरे होश-हवास में यह बोल रहा हूं, मेरी मौत के जिम्मेदार ये दो लोग हैं, लड़के का नाम है विकास खडोला बिनान्दपुर जो ढाणी पटेला का है. लड़की का नाम सुमन यादव है जो ढाणी कोलवा मोड़ की है. यह लड़का (विकास) इसकी बुआ की लड़की का दामाद है. यह लड़का लड़की के साथ मिलकर वैश्या का काम कराता है. आज से 2 साल पहले मेरे दोस्तों के साथ यह लड़का घूमने आया था. इसके बाद जब मुझसे यह दोबारा मिला और अपने दोस्तों के साथ अपने रूम पर ले गया. इन लोगों ने खाने में कुछ मिलाकर मुझे खिलाया था. इसके बाद मुझे होश नहीं था. इन लोगों ने पहले से प्लान बना रखा था और मेरा गलत वीडियो बनाकर रख लिया. इसके बाद मुझे इस लड़की से बात करा दिया. इसके बाद इन लोगों ने वीडियो का डर दिखाकर 15 लाख से भी ज्यादा रुपये ले लिये. मैं अपनी इज्जत बचाने के लिए जैसा यह लोग बोलते रहे वैसा करता रहा. यह One Time QR कोड पैसे लेते थे जो दोबारा नहीं खुलता था. मैने जितना पैसा इनको दिया है उसका स्क्रीनशॉट देकर जा रहा हूं. जब मैनें इस क्यूआर कोड को पुलिस को देने की बात कही तो ये लोग मुझसे कैश लेना शुरू कर दिया. मैंने इन लोगों को अपनी सैलरी के अलावा लोन लेकर लोगों को पैसे देता रहा. लड़की के घर वाले भी इन लोगों के साथ मिले हुए है. एक साथ 3 लाख रुपये कैश लेकर इसने मकान बनाया था. जब मैंने पैसे वापस मांगे तो इन लोगों ने मुझसे बोले इसका क्या सबूत है. इसके बाद मैंने इन लोगों का कुछ वीडियो बना लिया. इन लोगों के 6 महीने का रिकॉर्ड भी है जो डाल के जा रहा हूं. अपनी नौकरी के कारण पुलिस केश नहीं कर पाया. लेकिन इनकी वजह से आज मेरी यह दशा हो गई है. मेर पास और कोई रास्ता नहीं बच पाया था. पुलिस से भी मेरी अनुरोध है कि इन लोगों को छोड़ा नहीं जाए.'

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि परिजन आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close