विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

राजस्थान में टमाटर की फसल हो रही खराब, किसानों ने कहा- 'मुआवजा नहीं मिला तो आत्महत्या करना होगा'

सिलोर गांव में अज्ञात रोग की चपेट में आने से करीब 1200 बीघा जमीन में खड़ी टमाटर की फसल बर्बाद हो गई. फसल खराबे से क्षेत्र के सैकड़ों किसान मायूस हो गए.

राजस्थान में टमाटर की फसल हो रही खराब, किसानों ने कहा- 'मुआवजा नहीं मिला तो आत्महत्या करना होगा'
राजस्थान में टमाटर की फसल बर्बाद

Rajasthan News: राजस्थान में किसान (Rajasthan Farmer) एक बार फिर परेशान हैं. जहां भजन लाल सरकार ने किसानों को प्राथमिकता देने की बात करते हैं. वहीं, बूंदी जिले के किसान इन दिनों टमाटर की फसल खराब होने की वजह से परेशान हैं. जिले के सिलोर गांव में अज्ञात रोग की चपेट में आने से करीब 1200 बीघा जमीन में खड़ी टमाटर की फसल बर्बाद हो गई. फसल खराबे से क्षेत्र के सैकड़ों किसान मायूस हो गए. किसानों ने फसल खराब का सरकार से सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है. बुधवार को सिलोर के सैकड़ो किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अधिकारियों के समक्ष अपना दर्द बयां किया. इसके साथ ही सरकार से जल्द ख़राब फसल का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है.

वहीं किसान ये भी कह रहे हैं हम टमाटर की फसल पर जीवनयापन करते हैं. अगर मुआवजा नहीं मिला तो आत्महत्या के सिवा दूसरा कदम नहीं बचेगा.

सिलोर और आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में किसान टमाटर की फसल कर जीवन यापन करते हैं, लेकिन इन दिनों फसल में अज्ञात रोग लगा है. इससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. किसान अपने स्तर पर बीमारी को नियंत्रण करने के लिए दवाओं की स्प्रे तो कर रहे हैं. लेकिन अभी यह बीमारी फैलती जा रही है. खेतों में लगे हरे टमाटरों को भी बीमारी अपनी जद में ले रही है. किसान हेमराज कुशवाह ने बताया कि तीन बीघा में लगी टमाटर की फसल पूरी सूख गई. सिलोर में करीब पूजा 1200 बीघा में किसान टमाटर की एक खेती कर रहे हैं. लेकिन रोग लगने से में दूसरी फसलों के भी पैदावार प्रभावित हो रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

एक बीघा में 20 से 25 हजार का खर्च

किसानों के अनुसार एक बीघा फसल टमाटर की बुवाई करने में 20 से 25 हजार रुपए का खर्च आता है. इस वजह से गरीब किसानों ने जमीन को ज्वारे यानी किराए पर लेकर बुवाई की थी.  ऐसे में उन किसानों के लिए बड़ा नुकसान का सबब बना है जिन्होंने किराए पर लेकर पैदावार की. अब किसानों को किराया और नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इसको लेकर किसान चिंतित है. क्षेत्र के किस धनराज सुमन ने बताया कि इस बार अचानक टमाटर की फसल में अज्ञात रोक लगने से करीब 1200 बीघा भूमि में खड़ी टमाटर की फसल खराब हो गई. फसल की उपज को लेकर किसने की गाड़े पसीने की कमाई लग चुकी है. अब फसल खराब होने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. उन्होंने बताया कि अब अगर सरकार से कोई मदद नही मिली तो किसानों के सामने भूखे मरने के साथ आत्महत्या जैसे कदम उठाने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नही बचा है.

Latest and Breaking News on NDTV

कृषि विभाग कर रहा है अनदेखी 

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि टमाटर की फसल में इस तरह का रोग क्षेत्र में पहली बार लगा है. किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि फसल खराब है को लेकर पहले हम कृषि अधिकारियों के पास गए थे. लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने हमारी एक नहीं सुनी. उसके बाद हमने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियों और सरकार तक अपनी बात पहुंचाना का प्रयास किया है. प्रदर्शन के दौरान किसानों के हाथों में खराब हुई टमाटर की फसल के पौधे थे जिसमें देखने से साफ नजर आ रहा था कि टमाटर की फसल अज्ञात रोग के कारण खराब हो चुकी है.

जिले में 380 हेक्टेयर में बुवाई गई टमाटर की फसल

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेश शर्मा ने बताया कि हमेशा टमाटर की फसल पर अज्ञात रोग लगने का खतरा मंडराता रहता है. लेकिन इस बार कुछ इलाकों में रोग लगने की जानकारी मिली है. जिले में 380 हेक्टर में फसल की रोपाई की गई है. अकेले सिलोर इलाके में 100 हेक्टेयर में टमाटर की बुवाई की गई है. लेकिन सिलोर इलाके में अज्ञात रोग लगने के चलते टमाटर की फसलों में अधिक नुकसान होने की जानकारी मिली है पूरे मामले की जानकारी जयपुर हेड ऑफिस को भिजवा गई है जल्द ही इस इलाके का सर्वे करवाया जाएगा.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकार इस काम के लिए देगी 1.40 करोड़ का अनुदान, 4 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान में टमाटर की फसल हो रही खराब, किसानों ने कहा- 'मुआवजा नहीं मिला तो आत्महत्या करना होगा'
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma reached Jaipur party member given warm welcome in unique way at jaipur airport
Next Article
Rajasthan: जयपुर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, एयरपोर्ट पर अनोखे अंदाज में हुआ जोरदार स्वागत
Close