Tonk News: टोंक जिले के निवाई उपखण्ड के जुगलपुरा की ढाणी में घर के बाहर मिट्टी के ढेर में खेलते हुए मिट्टी में दबने से 13 साल के बालक की मौत हो गई. जिससे कुछ दिनों पूर्व घर में हुई शादी की खुशियां मातम में बदल गई मृतक परिवार के घर मे शनिवार को जागरण का कार्यक्रम था और रविवार को यह हादसा पेश आया और खेल-खेल में मासूम बालक की मौत हो गई. मिट्टी में दबने से बालक अचेत हुआ और परिजन और पड़ोसी उसे लेकर निवाई हॉस्पिटल पंहुचे जंहा डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस थाना निवाई क्षेत्र के ढाणी जुगल पुरा क्षेत्र के बढ़ की ढाणी में घर के बाहर मिट्टी के ढेर में खुद के मकान के बाहर मिट्टी में खेलते हुए अचानक ही मिट्टी ढेर में दबने से 13 साल का बाबू लाल नाम का बालक अचेत हो गया. जिसे तुरन्त बालक के पिता व पड़ोसी मिट्टी के ढेर से निकाल कर तुरन्त उपजिला अस्पताल निवाई लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बालक की मौत की सुचना पर निवाई उप जिला अस्पताल में निवाई थाना अधिकारी रामजीलाल मय जाब्ते पहुंचे और बालक के शव को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया. चिकित्सकों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है. बालक के पिता ने बताया बालक कक्षा 8 में अध्ययन कर रहा था.
बाबूलाल तीसरे नम्बर का पुत्र है. इस से बड़े दो पुत्र हैं. मृतक के बड़े भाई का विवाह दो नवंबर को ही हुआ था, विवाह के बाद शनिवार की रात को घर में जागरण हुआ था. रविवार को घर के बाहर ही यह हादसा पेश आया और घर मे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. पड़ोसियों ने बताया मकान के बीच रास्ते में गड्डे होने के कारण मिट्टी डलवाई थी. मिट्टी के ढेर में दबने से ही बालक की मौत हो गई .
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जैसलमेर में बॉर्डर रोड पर कार और बस में भीषण टक्कर, कार में सवार सेना के चार जवान घायल हुए