विज्ञापन

Rajasthan: टोंक में पानी की समस्या पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, टंकी पर चढ़कर कर रही हैं विरोध

Rajasthan News: टोंक जिले में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया है.

Rajasthan: टोंक में पानी की समस्या पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, टंकी पर चढ़कर कर रही हैं विरोध
Tonk News

Water Protest by women: राजस्थान पर मानसून मेहरबान है. अच्छी और भारी बारिश के कारण कई जिले जलभराव की स्थिति में पहुंच गए हैं. कई का शहरों से संपर्क टूट गया है. जिससे रोजमर्रा की जरूरतों का सामान जुटाना भी मुश्किल हो रहा है. लेकिन राज्य के टोंक जिले में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया है.

पानी के लिए महिलाओं का टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन

जिले के बीसलपुर बांध समेत सभी 32 बांधों में भले ही 100% पानी है, लेकिन फिर भी यहां के लोगों को पेयजल की समस्या से काफी परेशानी हो रही है. इनमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ रही है. उन्हें पानी के लिए दूर-दराज के गांवों में जाना पड़ता है. इसी को देखते हुए उन्होंने इस मसले के समाधान के लिए टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करने का रास्ता अपनाया.

बर्तन और नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन

टोंक जिले के उनियारा उपखंड के धाकड़न रामपुरा की महिलाएं समाधान के लिए टंकी पर चढ़ गईं. उन्हें मजबूरन यह रास्ता अपनाना पड़ा. टंकी पर चढ़ी गांव की महिलाएं अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ बर्तन और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर रही हैं.

बढ़ते अवैध जल कनेक्शन से हो रही है समस्याएं

जब प्रशासन को इस प्रदर्शन की जानकारी मिली, तो वे महिलाओं को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे. उन्हें समझाने का प्रयास लगातार जारी है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बढ़ते अवैध जल कनेक्शन एक बड़ी समस्या बन गए हैं. जिसके कारण पानी नहीं मिल पा रहा है. गौरतलब है कि गांव में बीसलपुर बांध की लाइन से पेयजल आपूर्ति होती है, लेकिन फिर भी ग्रामीण परेशान हैं.

यह भी पढ़ें: अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, 2 बजे तक का अल्टीमेटम, तमिलनाडु से आया है मेल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close