Train Cancel: यदि आप रेल से सफर करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. पंजाब में किसान आंदोलन लगातार जारी है और अम्बाला मण्डल के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है जिससे रेल यात्री खासे परेशान हो रहे हैं. भयंकर गर्मी के मौसम में लम्बी दूरी करने वाले रेल यात्रिओ को अधिक परेशानी हो रही है. आने वाले तीन दिनों में भी कई रेलें प्रभावित होंगी. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण राजस्थान से पंजाब, उत्तराखंड जाने वाली 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही दो ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. इस बदलाव के कारण राजस्थान से पंजाब और उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इस समय चारधाम यात्रा (CharDham Yatra) शुरू हो चुकी है. ऐसे में उत्तराखंड और खासकर हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
ये रेल सेवाएं रहेंगी पूर्ण रूप से रद्द
1. गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी.
4. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी.
ये रेल सेवाएं आंशिक रूप से रहेंगी रद्द
1. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक श्रीगंगानगर से बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
2. गाडी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक अम्बाला की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी.
3. गाडी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक बाड़मेर से दिल्ली तक संचालित की जाएगी
4. गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक जम्मू तवी की बजाय दिल्ली से संचालित की जाएगी
5. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक श्रीगंगानगर से बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
6. गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 18.05.24 से 20.05.24 तक अंबाला की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी.
7. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक ऋषिकेश की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी.
8. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक बाडमेर से बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
इन रेल सेवाओं के मार्ग को किया गया परिवर्तित
1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक अजमेर से परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक जम्मू तवी से परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी.
यह भी पढ़ें - Char Dham Yatra: बिना रजिस्ट्रेशन चार धाम की यात्रा करने वालों पर उत्तराखंड सरकार सख्त, बैरियर से ही भेज रहे वापस