
Rajasthan News: गंगापुर सिटी में पुलिस के टार्चर से परेशान 18 वर्षीय युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब मृतक की मां की नींद खुली तो बेटे को फंदे पर लटका पाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे पर लटके युवक की डेड बॉडी को उतार कर अस्पताल लेकर आई ,जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
मृतक के पिता धनराज ने बताया कि सचिन बीए सेकंड ईयर का विद्यार्थी था और बीती रात को जयपुर से गंगापुर आया था. रात करीब 9:30 बजे के बाद में वह खाना खा पीकर सो गया. इसके बाद मृतक सचिन को गुरूवार की सुबह टीन शैड के कड़े के फंदा लटका पाया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब 5:00 बजे मृतक की मां ने सचिन को फंदे पर झूलते हुए देखकर उसके होश उड़ गए. मां के चीखने-चिल्लाने के बाद में परिवार के अन्य सदस्य मौके पर जमा हुए. परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मृतक के पिता ने सदर थाने के ही पुलिस कर्मियों पर बेटे को टॉर्चर करने और फांसी के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई है.
पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई से मृतक के पिता ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है. उपाधीक्षक से पिता ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, उन्होंने परिजनों को जांच कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan: मोबाइल चलाने पर पिता ने लगाई डांट तो 9वीं की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या