दौसा बाईपास पर बीती रात करीब डेढ़ बजे ट्रक की टक्कर से पुलिस की जीप पलट गई, जिसमें सवार 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. 2 पुलिसकर्मी का इलाज दौसा में हो रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल 2 पुलिसकर्मियो को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है.
दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि नाकाबंदी के लिए जा रही सदर थाना पुलिस की जिप्सी को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है, लेकिन मौके से चालक फरार हो गया. पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश कर रही है. शेखावत ने कहा ट्रक चालक जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा.
हादसे में घायल सदर थाने के पुलिसकर्मियो को कांग्रेस नेता प्रकाश मुखियाखेड़ा व करतार सिंह गुर्जर ने अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल पुलिसकर्मीयों में ASI बलवीर, जगदीश, सुनील और नरोत्तम थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची दौसा एसपी वंदिता राणा ने घायलों का हालचाल लिया.
दौसा जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर मुकेश चौधरी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल सदर थाना एएसआई जगदीश और बलवीर को जयपुर रेफर किया गया है. शेष दो पुलिसकर्मी नरोत्तम और सुनील का इलाज दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में किया जा रहा है, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है.