विज्ञापन

Bharatpur Stone Pelting: राजस्थान के भरतपुर में दो पक्ष आपस में भिड़े, लाठी-डंडों से मारपीट के बाद हुआ पथराव

पुरानी रंजिश के चलते हुए इस पथराव में कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मथुरा गेट थाना पुलिस जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Bharatpur Stone Pelting: राजस्थान के भरतपुर में दो पक्ष आपस में भिड़े, लाठी-डंडों से मारपीट के बाद हुआ पथराव

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में मंगलवार रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे. इस झगड़े के कारण मथुरा गेट थाना क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया, जिस कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए. जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तुरंत अधिकारी भारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया. 

6 लोग घायल, 2 हिरासत में

पुरानी रंजिश के चलते हुए इस पथराव में कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मथुरा गेट थाना पुलिस जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट और पथराव का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल इलाके में हालात काबू में हैं. मगर, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से अभी भी मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात है.

क्यों और कैसे शुरू हुआ झगड़ा?

बी नारायण में रहने वाले ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 20 फरवरी 2024 को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली हमारे बच्चे के ऊपर चढ़ गई थी, जिसके बाद हमने उन पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. इसी केस के कारण अब आए दिन झगड़ा और जान से मारने की धमकी मिल रही है. मंगलवार रात 9 बजे के आसपास भी हम लोग दुकान पर बैठे थे. तभी दूसरे पक्ष के धर्मवीर और राजवीर दोनों शराब के नशे में थे. वे दुकान पर आए और गाली गलौज करने लगे. इतने में ही उन लोगों ने हमारे ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया. तभी दूसरे ने लाठी-डंडे से हम पर हमला किया, जिस कारण तीन लोग घायल हो गए.

नाली टूटने से झगड़ा बना वजह

एएसआई हर गोपाल सिंह ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. मौके पर आकर देखा तो यहां दोनों पक्षों में पथराव हुआ है. जिससे दोनों पक्षों के करीब 6 लोग घायल हुए हैं. हमने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. शांति व्यवस्था के लिए दोनों पक्षों के मकान के पास पुलिस बल तैनात कर दिया है. 22 फरवरी 2024 को अवैध बजरी माफिया बी नारायण गेट स्थित एक मकान निर्माण के लिए बजरी लेकर आए थे. इस दौरान कॉलोनी में उपेंद्र नामक युवक की ट्रैक्टर ट्राली से नाली टूट गई. उपेंद्र नामक युवक के द्वारा ट्रैक्टर चालक से नोक झोंक हुई और नाली टूटने का विरोध किया. इससे नाराज ट्रैक्टर चालक के द्वारा युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में होने लगा ठंड का अहसास, इस जिले में 15 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Weather: राजस्थान में होने लगा ठंड का अहसास, इस जिले में 15 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा
Bharatpur Stone Pelting: राजस्थान के भरतपुर में दो पक्ष आपस में भिड़े, लाठी-डंडों से मारपीट के बाद हुआ पथराव
Tonk 6 injured in panther attack
Next Article
Tonk: गन्ने के खेत में छिपा हुआ था पैंथर, भैंस चरा रही महिला समेत 6 लोगों को भी किया घायल
Close