Rajasthan News: राजस्थान में लगातार स्पा सेंटरों पर छापेमारी की जा रही है. स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे गलत कामों को लेकर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं. इसके तहत पुलिस टीम बनाकर लगातार स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर रही है. संदिग्ध स्पा सेंटरों पर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में राजस्थान के चूरू जिले के रतगढ़ पुलिस ने नेशनल हाईवे पर दो स्पा सेंटरों में छापेमारी की है. जहां से बड़ी संख्या में युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया है.
बताया जा रहा है कि रतनगढ़ पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने गुरुवार (8 जनवरी) की शाम शहर में संचालित दो स्पा सेंटरों पर दबिश देकर आठ युवतियों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.
नेशनल हाईवे 11 एवं नूवां रोड पर संचालित दो स्पा सेंटरों पर दबिश
डीवाईएसपी इनसार अली के निर्देशन में सब इंसपेक्टर सुभाषचंद्र एवं एएसआई रामकुमार की टीमों ने शहर के नेशनल हाईवे 11 एवं नूवां रोड पर संचालित दो स्पा सेंटरों पर दबिश दी, जहां पर 25 से 35 वर्ष की आठ युवतियों सहित 13 लोग संदिग्ध अवस्था पाया गया. जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले कर आई है, जहां पर समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी.
बता दें, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में संचालित अन्य स्पा सेंटरों एवं होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. सब इंसपेक्टर सुभाषचंद्र ने बताया कि गिरफ्तार युवतियां दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, गाजियाबाद एवं राजस्थान से वास्ता रखती है. वहीं गिरफ्तार युवक हरियाणा एवं राजस्थान के हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: जोधपुर में मीटर उखाड़ने पहुंचे बिजली कर्मियों को महिला ने डंडों से पीटा, वायरल हुआ वीडियो