
Rajasthan IAS-IPS Transfer List: राजस्थान सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक ढांचे में एक और बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 22 अधिकारियों तथा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 58 अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए. आदेश के तहत, दो संभागीय आयुक्त एवं छह जिलाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. पुलिस विभाग में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा दो रेंज पुलिस महानिरीक्षक का तबादला किया गया है.
आईपीएस के तबादलों के तहत महानिरीक्षक (सुरक्षा) राजेश मीणा को उदयपुर रेंज का महानिरीक्षक तथा अजयपाल लांबा को महानिरीक्षक (उदयपुर रेंज) से जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ही रहेंगे.
IPS वन्दिता राणा होंगी अजमेर और केकड़ी की SP
वहीं दो तेजतर्रार महिला आईपीएस अधिकारियों को 4 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. 2017 बैच की IPS वन्दिता राणा को पुलिस अधीक्षक कोटपूतली - बहरोड़ से ट्रांसफर कर अजमेर की पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं उन्हें केकड़ी जिले का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है.
IPS ममता गुप्ता स.मा. और गंगापुर सिटी की SP
इसके अलावा 2012 की IPS ममता गुप्ता को पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें जिला गंगापुरसिटी के पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
बदले गए 15 जिलों के SP
आदेश के तहत, दो संभागीय आयुक्त एवं छह जिलाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. पुलिस विभाग में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा दो रेंज पुलिस महानिरीक्षक का तबादला किया गया है. आईएएस डॉ प्रतिभा सिंह को पाली के संभागीय आयुक्त पद से हटाकर जोधपुर का संभागीय आयुक्त व राजस्थान शहरी विकास व बुनियादी ढांचा निगम (रूडसिको) के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र विजय को कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.