Udaipur Accident News: राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वही एक घायल हो गया, जिसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
टक्कर के बाद खाई में गिरा ट्रेलर
जानकारी के मुताबिक, तेज स्पीड में जा रहा एक ट्रेलर आगे चल रहे डंपर को टक्कर मारकर खाई में जा गिरा. टक्कर लगने के बाद डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया. इसके बाद सड़क के डिवाइडर पर चल रही दो महिलाओं और एक पुरुष को कुचलते हुए डंपर ने एक अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी.
ट्रेलर ड्राइवर की भी मौत
हादसे में तिलोई गांव निवासी सोवनी पत्नी काना, हदमी पत्नी धीरा और मशरू पुत्र लखा की मौत हो गई है. हदमी मशरू की बुआ लगती है. हदमी का ससुराल पास के खाम गांव में हैं. ये तीनों मलवा के चौराहे पर माता के मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. इसके अलावा ट्रेलर ड्राइवर बलविंदर कुमार पुत्र तिलक राज की मौत हो गई. वह पंजाब के होशियारपुर में रामबाग मोहल्ला का रहने वाला था.
डंपर का ड्राइवर हादसे में घायल
हादसे में गंभीर घायल डंपर के ड्राइवर को उदयपुर रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही बेकरिया पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंच गई. मृतकों की डेड बॉडी को बेकरिया अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है. ट्रेलर में पत्थर के ब्लॉक थे. हादसे के बाद पूरे मार्ग पर पत्थर ही पत्थर फैल गए, इसके चलते यातायात भी बाधित हुआ.
यह भी पढे़ं- उदयपुर में ऑडी ने DIG के बेटे को मारी टक्कर, सिर में लगी गंभीर चोट; अस्पताल में भर्ती